अंत का आरंभ

6 0 0
                                    

वोल्डेमॉर्ट के अंत के बाद ऐसा लगा था कि बुराई का अंत हो गया है। हर किसी ने राहत की सांस ली थी, जैसे काली घटाओं के बाद सूरज की रोशनी फिर से चमक उठी हो। लेकिन कभी-कभी अंधेरा उतनी आसानी से नहीं जाता जितना हम सोचते हैं। ड्रेको मॉल्फॉय, जो खिड़की के पास खड़ा था, अब भी अतीत की छायाओं से घिरा महसूस कर रहा था। उसकी आंखें भारी थीं, उनमें कुछ ऐसा छिपा था जिसे वो बयां नहीं कर पा रहा था।

"वोल्डेमॉर्ट के खात्मे के बाद लगा था कि सब ठीक हो जाएगा," ड्रेको ने धीमे, भारी स्वर में कहा। "लेकिन शायद वो अंधेरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। वो...वो कुछ छोड़ गया है।" उसकी आवाज़ कांप रही थी। "वो प्राणपक्षी , वो नकाबपोश ...उसने उन्हें कभी पूरी तरह आज़ाद नहीं किया।"और कही न कही एक रहस्य है उनके अंदर जो अभी सबसे छुपा हुआ है

हैरी ने ध्यान से ड्रेको की तरफ देखा, उसकी बात सुनकर वह असहज हो गया। "ड्रेको, तुम ये क्या कह रहे हो? वोल्डेमॉर्ट खत्म हो चुका है। वो सब बीत चुका है," उसने धीमी और शांत आवाज़ में कहा। लेकिन उसके मन में भी एक अनजाना डर पनपने लगा था।

"नहीं," ड्रेको ने तीखे स्वर में कहा, उसकी आंखों में भय और दर्द की झलक थी। "तुम समझ नहीं रही हो। प्राणपक्षी...उन्होंने उसकी आत्मा का कुछ हिस्सा कहीं कैद किया है। और अब वो मुक्त हो रहे हैं।"

रॉन ने एक कदम आगे बढ़ाया और हैरान होकर बोला, "ड्रेको, तुम पागल हो गए हो क्या? वो सब खत्म हो चुका है। हमें अब सिर्फ आगे बढ़ना है। और बुरे जादूगर जो सिर्फ अभी मुट्ठी भर ही बचे है उनको पकड़ना है , तब हर जगह शांति होगी ।

तभी वहा पर हरमायनी और लूना आ गई

तुम यहां पर केसे? हैरी ने उनको गले लगाते हुए पूछा,
रॉन ने हमे संदेश भेजा था, और हमने ही ड्रैको को वो संदेश भेजा था जिससे की वो तुम तक जल्दी पहुंच सके, लूना ने बिस्तर पर लेटते हुए कहा

अच्छा हुआ तुम लोग आ गए, हैरी ने राहत की सास लेते हुए आगे कहा,शायद तुम लोगो को यह अच्छा न लगे सुनने में पर ड्रैको को लगता है की अभी सब खत्म नहीं हुआ है?

रॉन ने ड्रेको की तरफ देखते हुए कहा जो अभी भी बाहर ही देख रहा था मानो किसी खतरे का उसे अहसास हुआ था

लेकिन लूना, जो हमेशा की तरह सबसे अलग और कुछ खास समझती थी, ने सिर हिलाते हुए कहा, "नहीं रॉन, शायद ड्रेको ठीक कह रहा है। कभी-कभी, ऐसी चीजें हमारे पीछे छूट जाती हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। मैंने सुना है कि कुछ प्राचीन जादूगरों की आत्माएं समय के साथ लौट आती हैं, जब वो पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पातीं।"

लूना की बात सुनकर हरमायनी भी कुछ पल के लिए चुप हो गई। वो जानती थी कि जादू की दुनिया में सब कुछ इतना आसान नहीं था, जितना वो मानना चाहती थी। "क्या तुम्हारे पास कोई सबूत है, ड्रेको?" उसने गंभीर स्वर में पूछा।

रात का सन्नाटा और गहराने लगा। हवा में एक अनजाना सा भय था, मानो कुछ भयानक पास आ रहा हो।

हा शायद , अब हमे पूरा यकीन है कि अभी अंधेरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अब इसने और भी भयानक रूप धारण कर लिया है, ड्रेको ने उनके पास बैठते हुए कहना जारी रखा, वो सात नकाबपोश लोग जिनका जिक्र किया था वोल्डमार्ट ने मरने से पहले ,मेने उनको देखा है , डरते हुए ड्रैको ने कहा

क्या ? परंतु यह कैसे संभव है ,वो सब एक भ्रम था , हरमायिनी की आंखो में एक अजीब सा डर एक घबराहट थी उसकी आवाज में,
नही यह सब सच है , मेने और फ्रेड ने उनका सामना किया है, हमे अपने प्राण बचा कर वहा से भागना पड़ा, हालाकि उन्होंने मेरे हाथ में बना यह निशान देखा जो प्राणभक्षी होने की निशानी थी इसलिए हमे उनसे बचने का अवसर मिला और हम वहा से भाग कर आ गए,
परंतु तुमने हमे तो कुछ नही बताया, लूना ने हैरानी से उनकी तरफ देखते हुए गुस्से में कहा,तुम हमे संदेश भेज सकते थे

नही भेज सकते थे, ड्रैको ने गिलास से पानी पीते हुए कहा , वहा पर कोई भी जादू काम नहीं करता सिर्फ काला जादू ही काम करता है, वो तो भला हो फ्रेड का जिसने मुगलों के हाथों बिल तक संदेश पहुंचाया और हम उसके ड्रैगन की सहयता से भाग पाए।
फ्रेड कहा है, ?
फ्रेड बिल की घर पर है रॉन , वो भी आता होगा
परंतु यह लोग है कोन ? हैरी ने उनकी तरफ देखते हुए कहा

इंतजार करो थोड़ा सा बच्चे, लुसियस मलफॉय ने कमरे में प्रवेश करते हुए कहा, अभी सबके आने का इंतजार करो।

सब तरफ सनाटा था, हवा में एक अजीब सा डर था , आखिर कोन थे यह लोग ? और इनके पास ऐसा कोन सा जादू जिनसे यह सब लोग अनजान थे?

इंतजार था सबके आने का ...ताकि इस रहस्य से पर्दा उठ सके।

Harry Potter and Return of Dark(fanfiction)Where stories live. Discover now