Orchha Tour And Travel Plan

2 0 0
                                    

ओरछा शहर मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत सा शहर है यह शहर ग्वालियर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर आपको काफी सारे ऐतिहासिक किले और मंदिर देखने को मिल जाते हैं

ओरछा शहर के 3 किलोमीटर के अंदर आप बहुत सारे फेमस फेमस मंदिरों और जगह को देख सकते हैं और यही भारत की एक ऐसी जगह है जहां पर आपको भगवान श्री राम राजा के रूप में विराजमान मिल जाते हैं यहां पर घूम कर आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा.

Orchha कैसे पहुंच सकते हैं ?

Train :- अगर आप ट्रेन के जरिए Orchha पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन रेलवे स्टेशन तक की टिकट लेनी रहती है और अगर आपको ओरछा के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना मिले तो पहले आप झांसी रेलवे स्टेशन तक आकर यहां से ओरछा के लिए डायरेक्ट ट्रेन ले सकते हैं

और ओरछा रेलवे स्टेशन के बाहर से आपको बस, शेयरिंग टैक्सी, ऑटो और प्राइवेट टैक्सी की सुविधा मिल जाती है जिनके जरिए आप अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं

Flight :- अगर आप फ्लाइट के जरिए Orchha पहुंचाना चाहते हैं तो आपको यहां के नजदीकी एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट तक की टिकट लेनी रहती है इस एयरपोर्ट से ओरछा की दूरी लगभग 120 किलोमीटर की रहती है

इसे आप बस या प्राइवेट टैक्सी के जरिए तय कर सकते हैं इस एयरपोर्ट के बाहर से ही आपको बस और प्राइवेट टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाती है जिनके जरिए आप आराम से ओरछा पहुंच सकते हैं

Bus :- अगर आप बस के जरिए Orchha पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से झांसी तक आ जाना है फिर झांसी से आपको ओरछा के लिए बहुत सारी बस सुविधा देखने को मिल जाती है जिनके जरिए आप ओरछा तक पहुंच सकते हैं

Orchha में होटल कहां लेना चाहिए ?

में आपको अपना होटल रामराजा मंदिर के पास लेना चाहिए यहां से आपको ओरछा की फेमस फेमस जगह पर घूमने में आसानी रहती है और यहां पर आपको बहुत सारे होटल और धर्मशाला देखने को मिल जाती है

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Sep 24 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

Orchha Tour And Travel Planजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें