जिनकी बेटियां है,
उनके मां बाप को 18- 20 साल तक अपनी बेटियों के लिए अच्छा रिश्ता ढूंढ के उनकी शादी कर देना चाहिए,
और जो असफल रहे जाते है,
उनका गला घोट कर मार डालना चाहिए,
एक ही बार में,
क्योंकि हर दिन थोड़ा थोड़ा मरना,
बहुत मुश्किल काम है।
क्योंकि इस पूरी दुनिया में जिसे वो लड़कियां जानती भी नहीं,
सब सगे बन जाते है,
फिक्र में।
पर काश उन्हें पता होता की चीज़ें, कर्म लौट कर आते है,
यह सवाल, यह नज़रे, यह बातें, यह कानाफूसी,
सब किसी दिन उनके लिए,
उनके किसी अज़ीज़,
उनके अपने बच्चों के लिए,
फिर लौट कर आएंगे।।
