Chapter 1

21 0 0
                                    

एक दिन हमारे घर पे एक लड़की आती है, वो लड़की आर्मी की ट्रेनिंग के लिए आई होती है, वो एक हफ्ते तक मेरे घर पर रहती है ।

वो मुझसे बाते शेयर करती है, हंसी-मज़ाक करती है, बगल में आर्मी की ट्रेनिंग भी चल रही होती है, आर्मी की ट्रेनिंग में उस लड़की ने बहुत महेनत की थी फिर वह रुनिंग की ट्रेनिंग में पास हो गई , मेरिट में उसका नाम आ गया उस बात से मुझे बहुत खुशी हुई मगर मुझ...

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।


वो मुझसे बाते शेयर करती है, हंसी-मज़ाक करती है, बगल में आर्मी की ट्रेनिंग भी चल रही होती है, आर्मी की ट्रेनिंग में उस लड़की ने बहुत महेनत की थी फिर वह रुनिंग की ट्रेनिंग में पास हो गई , मेरिट में उसका नाम आ गया उस बात से मुझे बहुत खुशी हुई मगर मुझे भी पता था की जब आर्मी की ट्रेनिंग खतम होगी तब वह अपने घर चले जायेगी।

वो मुझसे बाते शेयर करती है, हंसी-मज़ाक करती है, बगल में आर्मी की ट्रेनिंग भी चल रही होती है, आर्मी की ट्रेनिंग में उस लड़की ने बहुत महेनत की थी फिर वह रुनिंग की ट्रेनिंग में पास हो गई , मेरिट में उसका नाम आ गया उस बात से मुझे बहुत खुशी हुई मगर मुझ...

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

जब आर्मी की ट्रेनिंग खतम हुई और वह अपने घर वापस जाती थी तो मुझसे से देखा नही गया क्योंकि मेरे आँखों से आँसु निकल रहे थे फिर भी मैंने हिम्मत दिखाई , उस लड़की के जाने के बाद घर पुरा सुना-सुना हो गया , मेरा किसी में भी मन नही लग रहा था , बस उनके जाने के बाद उनकी यादें रह जाती हैं और मैं अकेला पड़ जाता हूँ।

जब हम किसी नए इंसान से मिलते हैं और उनके साथ कुछ वक्त बिताते हैं, तो हमारे मन में उनके लिए एक इमोशनल कनेक्शन बन जाता है, चाहे वह कनेक्शन बहुत गहरा ना हो। अगर वो इंसान हमारे लिए थोड़े वक्त के लिए भी खुशियां या अच्छी कंपनी लेकर आए हो, तो उनके चले जाने पर उनकी अनुपस्थिति महसूस होती है।

जब हम किसी नए इंसान से मिलते हैं और उनके साथ कुछ वक्त बिताते हैं, तो हमारे मन में उनके लिए एक इमोशनल कनेक्शन बन जाता है, चाहे वह कनेक्शन बहुत गहरा ना हो। अगर वो इंसान हमारे लिए थोड़े वक्त के लिए भी खुशियां या अच्छी कंपनी लेकर आए हो, तो उनके चले जा...

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

हमारी जिंदगी में जो छोटी-छोटी बातचीत होती है, उनका हमारा दिल और दिमाग पर असर पड़ता है, और उनके चले जाने के बाद उस वक्त की याद और उस इंसान की कमी महसूस होती है।

" आज वह दिन भीगया की वह लड़की अपने घर जा रही है " -

आज वह दिन भी आ गया की वह लड़की अपने घर जा रही थी , आज वह लड़की मेरे घर से जा रही थी तब मुझसे सहन नहीं हुआ इस लिए में घर के अंदर चला गया में इस लिए घर के अंदर गया क्योंकि में नहीं चाहता था की मेरे इस आँसु से उसका दिल दुखे इस लिए में अंदर आ गया अगर में बाहर रहता तो वह मेरे आँशु देख के अपने घर नही जा पाती इस लिए में घर के अंदर चला गया उसके जाने के बाद मुझे अफसोस हुआ की में उसे आखरी बार देख भी नही पाया , उस वक़्त में भगवान से प्रार्थना भी की थी की मुझे उस लड़की से आखरी बार मिलना है और भगवानने मेरी सुनली ओर उस वक़्त वह अपना एक सामान घर पे भूल गई थी और में.... में खुशी से उसका समान उसे वापस करने गया मगर जब वह बस में बैठे कर जा रही थी तब में बहुत रोया बहुत रोया और उसके बाद मे बीमार पद गया ----- बस यही थी कहानी ।

___________________________________________

" आप गए, मगर आपकी यादें रह गईं, हर लम्हा हमें आपकी कमी का एहसास दे गईं।"

"आपके बिन ये दिल अकेला सा लगता है, हर खुशी में अब बस एक गम सा लगता है।"

"आपके बिना ये जहां वीरान सा लगता है, हर खुशी अब अधूरी सी लगती है।"

"हर याद में बसते हैं आप ही आप, दिल में यूं ही समाए रहते हैं आप।"

( इस लिए तो कहता हूँ की " आप गए आपकी यादें रह गईं - आप गए आपकी यादें रह गईं " )

Story Writer
Digvijay Thakor


THE END

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Nov 11, 2024 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

Aap Gaye Aapki Yaadein Rah Gayi जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें