✓मनुष्य को इतना भी धन नहीं कमाना चाहिए कि उसे अहंकार हो जाए परंतु जीवन चलने के लिए इतनी मेहनत जरुर कर लेनी चाहिए ताकि कल उसकी बुढ़ापा किसी औलाद के आगे मोहताज न रहे।
✓हमलोग जो दुनिया में बोते हैं, वही काटते हैं। यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने परिवार, समाज और अपनी पीढ़ी को किस आयाम से जोड़ रहे हैं।
यदि आप अपने परिवार और समाज में क्रूरता, बुराई, बर्बरता और कुटिलताएं बोएंगे तो आपको केवल दुःख और पीड़ा ही मिलेगी।और यदि आप अपने परिवार और समाज में सौहार्द्रता बोते हैं, तो आपको अमृत जैसा जीवन और स्वर्ग जैसा संसार मिलेगा।
आप पढ़ रहे हैं
प्रेम मार्ग सिद्धांत आत्म दर्शन विश्व शांति की ओर
Science Fictionइस विषय का उद्देश्य केवल मानव को मानवता का पाठ पढ़ाना है और उसे अच्छे कर्मों के लिए प्रेरित करना है।