दिल टूटने दे

22 1 0
                                    

दिल टूट गया तो टूट गया
तू टूटने का अफसोस न कर
मिट जायेगा तुझपे नाम उसका
बस याद उसे हर रोज न कर

ऐ दुनिया कहने दे मुझको
जो भी मुझको कहना है
ताने दे दे कर मेरे इन
होठों को खामोश न कर


अपने दुनिया मे कम ही हैं
किस्मत मे अपनी गम ही हैं
ऐ दिल तू अपना ले गम को
अब और खुशी की खोज न कर


गैरों की मंजूरी होगी
कुछ उसकी मजबूरी होगी
बेवफा तू उसको सोच के दिल
नीची अपनी सोच न कर

दिल टूट गया तो टूट गया
तू टूटने का अफसोस न कर
मिट जायेगा तुझपे नाम उसका
बस याद उसे हर रोज न कर

By raj kumar
©all rights reserved

PARIजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें