जिंदगी से जिंदगी के फासले बढ़ते गए
हर कोई बस मौन साधे धुन में अपने चल दियाजिंदगी कि लालसा हर कोई जब है पालता
फिर किसी कि जिंदगी में दर्द क्यों है मांगता
जब तक ख़ुशी के आईने में खुद को अकेला मांगोगे
मिलेंगी तन्हाईया ख़ुशी कभी ना पाओगे
पोंछते हम रह गए गैरों के बहते नीर को
अपनों ने जमकर रुलाया खुद हमारी आंख को
सबको अपना मानकर बढ़ते रहे हम राह में
रह गए अंजान हरदम चल रही खामोशिओं से
जब भी तोड़ा मौन आंखों से अगन सी झांकती
अश्रुधारा भी नयन से साधती संवाद देखो
सब खड़े हैं एक लय हो गैर या अपना कोई
इस समर में मौन साधे रह गया वह धीर कोई
जिंदगी को जिंदगी से जोड़कर जिसने जिया
इस समर में वीर उस सा है नहीं कोई और .
आप पढ़ रहे हैं
कल्पना की उडान
Poetryकविता मन की वह सहज अभिव्यक्ति है जिसे कई बार हम चाह कर भी आम बोलचाल में व्यक्त नहीं कर पाते है पर वही बात अपनी कविता के माध्यम से बड़ी सरलता से हम लोगो तक पहुंचा लेते है. ठीक उसी प्रकार जैसे गहरी से गहरी वेदना को हम चंद आंसुओं में समेट लेते है.