Saphala Ekadashi Vrat: 2022 में कब रखा जाएगा सफला एकादशी का व्रत?

1 0 0
                                    

Ekadashi Vrat: पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि कहलाती है सफला एकादशी, इस वर्ष 19 दिसंबर को मनाई जाएगी सफला एकादशी

एकादशी तिथि प्रारंभ: 19 दिसंबर, प्रातः 03:32 से
एकादशी तिथि समाप्त: 20 दिसंबर, रात्रि 02:33 तक
सफला एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 19 दिसंबर, प्रातः 07:09 से सुबह 08:26 तक

इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा का है विधान।

समस्त कार्यों में सफलता दिलाता है ये व्रत।

इसलिए सफला एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है ये व्रत।

इस व्रत को रखने से पूर्ण होती हैं समस्त मनोकामनाएं।

समस्त प्रकार के दुखों व संकटों को दूर करती है ये एकादशी/Ekadashi

इस एकादशी का व्रत रखने से जीवन में आती है सुख-समृद्धि।

इस एकादशी का व्रत रखने से प्राप्त होता है उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु।

इस एकादशी का व्रत रखने से होता है पापों का नाश.

इस एकादशी का व्रत रखने से दूर होती है आर्थिक तंगी।

यदि आप सफला एकादशी व्रत व त्योहार की शुभ पुजा मुहुर्त व विधी जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें https://www.vinaybajrangi.com/vrat/ekadashi.php

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/12/saphala-ekadashi-vrat-2022.html

Hindu VratWhere stories live. Discover now