Rama Ekadashi - रमा एकादशी व्रत की पूजन विधि और कथा

1 0 0
                                    

Ekadashi 2022: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है रमा एकादशी। इस वर्ष 21 अक्टूबर को रखा जाएगा रमा एकादशी का व्रत


एकादशी तिथि प्रारंभ: 20 अक्टूबर, शाम 04:05 से

एकादशी तिथि समाप्त: 21 अक्टूबर, शाम 05:23 तक

रमा एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 21 अक्टूबर, प्रातः 07:50 से सुबह 10:40 तक

रमा एकादशी पारण(व्रत खोलने का)मुहूर्त: 22 अक्टूबर, प्रातः 06:26 से सुबह 08:42 तक


धनतेरस/Dhanteras व दीवाली से पहले आती है रमा एकादशी

चातुर्मास/Chatur Maas की अंतिम एकादशी होती है रमा एकादशी

माँ लक्ष्मी जी का एक नाम है रमा

इसलिए धार्मिक दृष्टि से है इस एकादशी का बहुत अधिक महत्व

दिवाली/Diwali से पूर्व माँ लक्ष्मी का पूजन करने के लिए यह है शुभ दिन

इस दिन भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी का किया जाता है पूजा

इस दिन माँ लक्ष्मी का पूजन/Lami Pujan करने से घर में होता है सुख-समृद्धि का वास

इस एकादशी/Ekadashi का व्रत रखने से दूर होती है आर्थिक तंगी।

यदि आप रमा एकादशी व्रत की पुजा विधि और मुहुर्त की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें https://www.vinaybajrangi.com/blog-hindi/rama-ekadashi-ki-puja-vidhi/

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2022/10/rama-ekadas.html

Hindu VratWhere stories live. Discover now