Magh Purnima Vrat: माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है माघी पूर्णिमा। इस वर्ष 05 फरवरी को मनाई जाएगी माघी पूर्णिमा।
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 04 फरवरी, रात्रि 09:30 से
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 05 फरवरी, रात्रि 11:58 तक
माघी पूर्णिमा शुभ पूजा मुहूर्त: 05 फरवरी, प्रातः 09:51 से दोपहर 12:35 तक
इस शुभ दिन पर स्नान, दान व पूजा-पाठ करना होता है बेहद कल्याणकारी।
इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मिलता है अनंतकोटी पुण्यफल।
मान्यता है कि माघ पूर्णिमा/ पर भगवान विष्णु करते हैं गंगाजल में निवास।
इसलिए इस दिन गंगा स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति।
इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु को तिल चढ़ाने से पापों से मिलती है मुक्ति।
इस दिन अन्न, वस्त्र व धन का दान करने से घर में आती है सुख-शांति।
इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से बढ़ती है सुख-समृद्धि।
यदि आप अन्य किसी व्रत या त्योहार की शुभ पुजा मुहुर्त जानने के लिए आज क पंचांग/ पढे या अपनी राशि का वार्षिक राशिफल 2023/ पढने के लिए यहा क्लिक करें।
Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2023/02/magh-purnima-2023.html
YOU ARE READING
Hindu Vrat
Tâm linhKnow Vrat and Festival shubh puja muhurat, significance and importance of vart visit our website. Also, know the weekly fast importance and there auspicious time. To know more click on the link https://www.vinaybajrangi.com/vrat.php