Shattila Ekadashi 2023: आज रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत

1 0 0
                                    

Shattila Ekadashi: माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी कहलाती है षटतिला एकादशी। इस वर्ष 18 जनवरी को रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत

एकादशी तिथि प्रारंभ: 17 जनवरी, शाम 06:05 से

एकादशी तिथि समाप्त: 18 जनवरी, शाम 04:03 तक

षटतिला एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त: 18 जनवरी, प्रातः 07:15 से सुबह 09:53 तक

षटतिला एकादशी पारण मुहूर्त: 19 जनवरी, प्रातः 07:14 से सुबह 09:21 तक

इस दिन तिल का 6 प्रकार से उपयोग होने के कारण इसका नाम षटतिला एकादशी पड़ा.

इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु की तिल से पूजा करने का है विधान।

इस शुभ दिन पर नहाने वाले पानी में तिल मिलाकर स्नान करने से प्राप्त होता है आरोग्य।

इस पवित्र दिन पर तिल के द्वारा हवन करने से प्राप्त होता है अनंत कोटि पुण्य फल.

इस शुभ दिन पर तिल से बना उबटन शरीर पर लगाने से दूर होता है शारीरिक कष्ट।

इस शुभ दिन पर तिलों के द्वारा तर्पण करने से पितरों की मिलती है कृपा।

इस शुभ दिन पर तिल व तिल के तेल का दान करने से दूर होती है पारिवारिक समस्याएं।

षटतिला एकादशी पूजा विधि एवं अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.vinaybajrangi.com/vrat/ekadashi.php

Source: https://vinaybajrangidham.blogspot.com/2023/01/shattila-ekadashi-vrat-2023.html

Hindu VratWhere stories live. Discover now