EPFO कर्मचारी भविष्य - निधि संस्था

2 0 0
                                    

epf भविष्य निधि फंड से पैसा कैसे निकालें ?

>यदि आप मोबाइल से भी withdral करना चाहते हैं तो डेस्कटॉप मोड (Desktop mode) में चले जाए।

>यदि आप लैपटॉप अथवा डेक्सटॉप से withdral करना चाहते हैं तो

>किसी भी सर्च इंजन से गूगल ब्राउज़र(Google Browser from Search Engine) में जाए।

>क्रोम ब्राउजर(Chrome browser) में जाने के बाद सर्च बॉक्स(Search Box) में ईपीएफओ इंडिया(epfoIndia) टाइप करें

>इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस (New Interface) खुल जाएगा।

>जिसमें सबसे ऊपर वाला लिंक (Link) जिस पर provident provident fund organisation अंकित मिलेगा उसे क्लिक(Click) कर देंगे।

>क्लिक (Click)करने के बाद आप Employees' Provisional Fund Organization भविष्य निधि संस्था के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

>इसी पेज पर दाहिने साइड मैं ध्यान पूर्वक देखेंगे तो online claims member account transfer का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक(Click) कर देंगे।

>क्लिक(Click) करने के बाद आपका uan नंबर पासवर्ड और कैप्चा इमेज(uan number password and captcha image) डालकर शाइनिंग (sign in)का ऑप्शन दिखाएगा जिसे आप क्लिक कर देंगे।

>Sign in के ऑप्शन(Option)पर क्लिक((Click)) करने के बाद आपका अपना मेंबर आईडी लॉगिन(Member id login)हो जाएगा।

>अपने मेंबर आईडी लॉगइन(Member id login) होने के बाद एक नया इंटरफेस(New interface)खुलेगा जिस पर ऑनलाइन सर्विसेज(Online services) वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

>(Online services) ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको

>क्लेम फॉर्म 31, 19 , 10c और 10d नजर आएगा।

>उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद पुनः एक नया पेज खुलेगा

जिस पर आपका सारा डाटा (All data) अंकित होगा।

>इस पेज पर आपका अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर,बैंक आईएफएससी

(Name, Father's Name, Date of Birth, Mobile Number, Bank IFSC)आदि पहले से अंकित मिलेगा।

>परंतु इसी पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर का ऑप्शन(Account number option) दिखेगा

>उस पर अपना खाता संख्या(Account Number) डालकर वेरीफाई(verify)के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

>खाता वेरीफाई का ऑप्शन पर क्लिक(Click on the option of account verification)करने के बाद इसके

>अंत में प्रोसेस फॉर ऑनलाइन क्लेम(Process for Online Claim) का ऑप्शन(Option)दिखाई देगा।

प्रोसेस फॉर ऑनलाइन प्ले(process for online play)पर जैसे ही क्लिक करेंगे एक नया पेज(new page) खुलेगा ।

>उस पर के नीचे आई वांट टू अप्लाई फॉर(I want to apply for)अंकित होगा उसके सामने पीएफ एडवांस फॉर्म 31(pf advance form 31) को क्लिक(Click) करेंगे।

>क्लिक करने के बाद पीएफ विड्रोल फॉर्म (pf withdrawal form)खुलकर सामने आ जाएगा।

>विड्रोल फॉर्म (withdrawal form)खुलने के बाद सावधानी पूर्वक जिस उद्देश्य के लिए अग्रिम की आवश्यकता है उसको सिलेक्ट (select)कर लेंगे ।

>उसके बाद आवश्यक राशि का सिलेक्ट कर लेंगे अपना पता डालेंगे ।

>सबसे नीचे आपको अपलोड स्कैन कॉपी और चेक पासबुक जो मिनिमम 100KB और मैक्सिमम 500KB का होगा उसको अपलोड कर देंगे ।

>अपलोड करने के बाद नीचे अपनी पहचान स्थापित करने और ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए अपना आधार नंबर बाय मैट्रिक्स या 1 टाइम पिन डाटा (Aadhaar Number By Matrix or 1 Time Pin Data)प्रदान करने के लिए सहमत हूं पर क्लिक करेंगे ।

>जैसे उसको क्लिक करेंगे, नीचे सबमिट का ऑप्शन आएगा उस सबमिट पर क्लिक कर देंगे ।

>इसके उपरांत आपका आप क्लेम चला गया है अब आपकी राशि बैंक खुली अवधि के 4 दिनों में

>आपके खाते में हस्तांतरित(transferred to account) कर दिया जाएगा।

https://worldnobel.com/how-to-withdraw-money-from-epfo-employees-provident-fund-organization/

EPFO कर्मचारी भविष्य - निधि संस्था ,का पैसा कैसे निकाले।Where stories live. Discover now