तुझे तो राजकुमार मिल गया

3 0 0
                                    

दोनो की दोनो बच्चियां रुकने का नाम ही नही ले रही थी उन्होंने अपने गुस्से से पुरे टेंट में आग लगा दी सभी लोग डरकर इधर उधर भागने लगे चारो तरफ अफरा तफरी मच गई इधर राजा अचम्भे मे था की ये सब हो क्या रहा है।

अब राजा किसी तरह दोनो बच्चियों को शांत करने की कोशिश करता है राजा उन दोनो बच्चियों से रुक जाओ मेरी बच्चियों बस करो तुम्हे मेरी कसम राजा की बात सुनने के बाद बच्चियां एकदम शान्त हो जाती है और दोनो बेहोश हो जाती है।

राजा और उसके सैनिक किसी तरह उन दोनो को वहा से निकालकर घर ले जाते है उधर वो शेर भी जंगल की तरफ भाग जाता है रानी उन दोनो को इस हालत में देखकर घबरा जाती है और फिर रानी राजा से अरे महाराज क्या हुआ इन दोनो को तब राजा रानी को शारी बात बताता है रानी ये सुनकर घबरा जाती है ।

उन दोनो को समझ नही आ रहा था आखिर ये हो क्या रहा है कभी दोनो बच्चियां बिना डरे शेर को अपना दोस्त बना लेती है और कभी गुस्से मे किसी को भी जलाकर राख कर सकती है ये कोई मामूली बच्चियां नहीं हो सकती हो।

अब राजा अपने सैनिकों से ऋषि ज्ञानज्योति बाबा को महल में बुलाकर लाने का आदेश देते है  और कुछ देर बाद ऋषि ज्ञानज्योति बाबा महल में आते हैं अब राजा और रानी दोनो उनके पैरो मे गिरकर रोने लगते है तब ऋषि ज्ञानज्योति बाबा उन्हे ऊपर उठाते है और थोड़ा सा मुस्कुराते हुए कहते हैं की अरे तुम दोनो इस तरह चिंतित मत हो इन दोनो बच्चियों का जन्म इस ब्राह्मण के सभी बुरे कर्मो का अंत करने के लिए हुआ है। आगे चलकर सभी लोगो का भविष्य इन्ही दोनो पर तय करेगा। जब तक ये दोनो एक साथ होंगी तब तब हर मुस्किल का समाधान आसानी से हो जाएगा। लेकिन अगर इन्हें अलग करने की कौशिश की तो सब कुछ तहस नहस हो जाएगा।

अगर तुम उस जादूगर को लेकर चिन्ता कर रहे हो तो मे तुम्हे बता दू उसके बुरे कर्मो का घड़ा भर चूका था उसने ना जानें कितने मासूम जानवरो को अपने इस लालच के लिए मौत की नींद सुला दिया इशलिए उसका अन्त होना जरूरी था भगवान किसी के साथ बुरा नही करते ये तो सब उनके कर्मो का फल होता है कोई चाहे जितनी भी कोशिश कर ले उन्हे ये भुगतना पड़ेगा ही पड़ेगा इतना कहने के बाद ऋषि ज्ञानज्योती बाबा वहा से चले जाते है

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Jan 27 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

होनी।Honi।Auther -sachin kumarजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें