Rudrbruv

8 0 0
                                    

रुद्र पूरी रात ठीक से न सो पाने के कारण उबासियाँ लेते हुए और आँख मलते हुए अपने कमरे से बाहर निकलता है फ्रेश होने के लिए। वो अब भी उस सपने के कारण परेशान था और उसी बारे में सोच रहा था।

रुद्र तैयार होने के बाद मेज़ पे नाश्ता खाने बैठता है। अभीक पास में ही सोफे पर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे। खाते खाते रुद्र का ध्यान अखबार की हेडलाइन पे जाता है। "सड़क पर 23 वर्षीय आर्कियोलॉजिस्ट रूही पांडे की लाश"। नीचे लगी तस्वीर देख कर रुद्र के होश उड़ गए, उसके हाथ काँपने लगते है। यह उसी लड़की की तस्वीर थी जिसे रुद्र ने आपने सपने में देखा था। रुद्र का मुंह खुला का खुला रह गया और वो लगातार उस हेडलाइन की ओर देखे जा रहा था।

अभीक (डांटते हुए):- कॉलेज के लिए लेट नही हो रहा तुम्हे! जल्दी नाश्ता करो। अखबार बाद में पढ़ना।

रुद्र चौकते हुए बोला "जी पापा" और नाश्ता करने लगा।

--------------------------------------------------

पूरे रास्ते रुद्र के दिमाग में सिर्फ यही सवाल घूम रहा था कि ये कैसे हो सकता है कि उसने जो सपना देखा वो कोई सपना नहीं हकीकत थी। और इस सब से उसका क्या संबंध है?

कॉलेज पहुंच कर रुद्र अद्वैत और काशवी से मिलता है और उन्हें पूरी बात बताता है कि उसने सपने में क्या देखा और उस खबर के बारे में भी बताया।

ये बातें सुन कर अद्वैत और काशवी के तो होश ही उड़ गए। अद्वैत को तो लग रहा था रुद्र उन दोनों के साथ मजाक कर रहा है।

अद्वैत (हस्ते हुए):- क्या यार तुझे सुबह से कोई और नही मिला? ऐसा थोड़ी होता है, तु पक्का मज़ाक कर रहा है हमारे साथ।

रुद्र:- तुम लोग मेरी बात का भरोसा करो, मैं सच कह रहा हूँ।

काशवी:- मुझे भी रुद्र की आवाज़ से लग रहा है कि वो सच कह रहा है।

अद्वैत:- ठीक है मान लेते है लेकिन अब आगे क्या?

काशवी:- अभी हमे क्लास के लिए जाना चाहिए, कॉलेज के बाद हम सब किसी एक के घर जाकर इस बारे में बात करते है।

रुद्र: ठीक है फिर तुम दोनों मेरे घर आजाओ।

अद्वैत और काशवी हाँ कहकर क्लास की ओर तीनो चले जाते है।

कॉलेज में आज का दिन पूरा होने के बाद तीनो रुद्र के घर की ओर निकल जाते है।

--------- रुद्र के घर पे---------

रुद्र:- माँ इनसे मिलो अद्वैत और काशवी, मेरे कॉलेज के दोस्त।

त्रिवेणी:- आओ बच्चो, बैठो।

अद्वैत रुद्र और काशवी हॉल में सोफे पर बैठ जाते है। कुछ देर में त्रिवेणी सबके लिए नाश्ता और जूस लेकर आई। सबने नाश्ता करते हुए थोड़ी देर बात की।

रुद्र:- माँ अब मैं और मेरे दोस्त मेरे कमरे में बात करने जाते हैं।

फिर अद्वैत और काशवी रुद्र के साथ उसके कमरे में बात करने चले जाते है।

------------ रुद्र के कमरे में--------------

रुद्र (चिंताजनक आवाज़ में):- मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा की ये सब क्या हो रहा है। और अब मुझे क्या करना चाहिए?।

अद्वैत (हँसते हुए):- मुझे तो अभी भी लग रहा है तुम हम दोनो के साथ मज़ाक कर रहे हो।

रुद्र (गुस्से में):- मैं अभी इतना परेशान हूँ और तुम्हे लग रहा है मैं मज़ाक कर रहा हूँ।

काशवी:- अच्छा सुनो दोनो, पहले तो हमे उस लड़की के बारे में पता करना होगा, शायद हमे कुछ सुराग मिले। रुद्र अपना लैपटॉप देना मुझे। और क्या नाम बताया था उस लड़की का तुमने?

रुद्र अपना लैपटॉप काशवी की तरफ बढ़ाते हुए कहा "रूही पांडे"।

काशवी रुद्र के लैपटॉप पे कुछ सर्च करने के बाद कहती है......

काशवी:- ये तो बहूत प्रसिद्ध आर्कियोलॉजिस्ट थी। अब तक कई सारे लेख बन चुके है इंटरनेट पर इनके मौत के बारे में। किसी को कुछ नहीं पता इनकी मौत कैसे हुई, सबके लिए ये एक रहस्य बन कर रह गया है।

रुद्र:- देखो तो और कुछ पता चलता है क्या इनके बारे में।

काशवी (कुछ देर और ढूंढने के बाद):- इन्होंने तो बहुत सारे रिसर्च पेपर लिखे है। और अभी ये किसी प्राचीन कबीले के ऊपर रिसर्च कर रही थी।

रुद्र (सवालिया नज़रो से पूछते हुए):- क्या नाम है कबीले का?

काशवी:- रुद्रभ्रुव!

--------------------------------------------------

रूही पांडे एक प्राचीन कबीले रुद्रभ्रुव के ऊपर रिसर्च कर रही थी। फिर एक रात उसका खून हो जाता है। शायद उसे कोई ऐसा राज़ पता चल गया हो जो किसीके लिए खतरा हो। आखिर क्या है रुद्रभ्रुव का रहस्य..............

Rudra: The Divine Warriorजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें