Dost❤️

14 4 0
                                    

*एक कर्नल साहब कुएं में गिर गये!!*

*सिपाही कुंए में रस्सा फेंकते,

जैसे ही कर्नल साहब ऊपर आते,

सिपाही रस्सी छोड़ कर कर्नल साहिब को सैल्यूट करते, तो कर्नल कुएं में गिर जाते

एक अनुभवी सैनिक ने सलाह दी कि एक ब्रिगेडियर साहब को तकलीफ देते हैं ताकि उन्हें सैल्यूट ना करना पड़े

एक ब्रिगेडियर को बुलाया गया

ब्रिगेडियर साहब ने रस्सी फेंकी। कर्नल साहब ने रस्सी पकड़ी और ब्रिगेडियर साहब खींचने लगे।

कर्नल साहब जैसे ही किनारे पर पहुंचे,

उनकी नज़र ब्रिगेडियर साहब पर पड़ी,

कर्नल साहब ने रस्सा छोडकर ब्रिगेडियर साहब को सलाम किया और फिर कुएं में गिर गए। यह बार बार हुआ।😜

*आख़िरकार कर्नल साहब की आवाज़ कुएं से आई।*

*"'कमबख्तोंकिसी दोस्त को बुलाओ''*

*दोस्तों में सेल्युट नहीं होती*


♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️

*Moral of the story*

दोस्त बहुत जरूरी है दुनिया में आपको बचाने के लिए।

*Dedicated To All my Friends*

Happy friendship day♥️






Regards~
Bulbul  

Meri Zubani - Apne Dil ki Kahani Where stories live. Discover now