Kurukshetra
Hariyana.............दिमाग तो ठिकाने है, तेरा !!
तू सोच भी कैसे सकती है , कि "तुझे उससे शादी करनी है"।
"पागल हो गयी है, क्या तू??"हे भगवान!
यह सुनने से पहले , "मै बहरी क्यों नही हो गयी"......??,
कैसा समय आ गया ...??
एक समय था , कि......."हमारी बाप के सामने बोलती बंद हो जाती थी "
"कभी किसी के सामने जबान लड़ाने की हिम्मत नही होती थी"
हमें जो कहा जाता था, "वही करना पड़ता था वह सही हो या गलत।"
"हमारे समय में , तो लड़कियों को जन्म लेने का भी कोई अधिकार नही था "
कैसा......घोर कलयुग आ गया है......??
(माँ बड़बड़ाते हुए आँगन में चक्कर लगा रही थी)
मैं:- माँ "घोर कलयुग " अभी है , या आपके समय में था .....??
और '"घोर कलयुग' किसकी वजह से है.....??
हमारे या आपलोगो के सोच की वजह से....??"
'जब लड़कियो को जन्म ही नही लेने दिया जाता था।'
'जब उन्हें कोख में ही मार दिया जाता था।'
'जब उनकी आँखों को खुलने से पहले, ही बंद कर दिया जाता था।'
जहाँ , कभी, ''जिन्हें देवियो का स्थान देकर'' पूजा जाता था , उनसे , उनके बोलने के अधिकार को भी छीन लिया गया था। क्या अपने अधिकार के लिए बोलना जबान लड़ाना होता है..???
(मै बड़ी हिम्मत कर थोड़ा डरते, तो थोड़ा कॉन्फिडेंस के साथ माँ से बोली।)
"फिर तो ऐसा हुआ, जिसका किसी को अंदाजा भी नही था। हिटलर जैसी, मेरी माँ!! आज शांत हो गयी, मुझे लेकर पूरी तरह से सेंटी हो गयी।"
पर, बेटे !....समाज क्या कहेगा ..??
(माँ धीरे स्वर में चहरे के सिकन को हटाते हुये बोली।)(मै शांत थी, हिम्मत, नही जुटा पायी..... यह कहने के लिए, कि मुबारक हो और क्या कहेगा समाज)
Tai wai village
Hong Kong
China.............
रोम चिंग(टोमो के डैडी):-
why u r so crazy about that indian girl.......??
आखिर क्या खास है, उसमें ...!!
उस इंडियन 女朋友 ( nǚpéngyŏu = girlfriend ) में........
" जो कि चीन की सुंदरियों में नही है ।"
"यहाँ की लड़कियों में क्या कमी है"...?? जो तुझे वही चाहिये!!
टॉम चिंग परेशान सा यही सोच रहा था, कि......…..
अगर बात सुंदरता का ही है तो वह किसी सुंदरी से कम तो नही है..........
उसके रेशमी, थोड़े घुघराले, थोड़े सीधे, भूरे बाल
उसके गाल का वो छोटा सा तिल
उसके डिंपल्स
उसकी मुस्कान आदि।प.....प....पर सुंदरता ही सब कुछ नही होता।
"उसकी शालीनता"
"उसका शर्माना"
"उसकी दया और करुणा"
"उसका चोरी चोरी प्यार का करना, और किसी को ना बताना, अपने आप में ही एक मिसाल है ।"
"कैसे मै उसे, उसकी बचकानी हरकतों को भूल पाउँगा "
"शायद...! इन सबकी कमी तो हमेशा से रही है चायनिज लड़कियों मे ।"
अब मैं कैसे समझाऊ अपने डैड को यह बात, मैं खुद नही समझ पा रहा था........।
Thanks for reading this story nd don't be forget for voting if u really enjoy the concept of story...........🤔😁
आप पढ़ रहे हैं
#junoon-e-isq#
Fanfiction#331 in fanfiction @13fab2017 Thanks @Anshita_Nair for the cover of story Hey guys read the love story of north central indian girl turvi u really enjoyed it जूनून-ए-इश्क़ अब सर से उतर जा........ ...