याद आता है--1

35 2 2
                                    

याद आता है
तेरे आंचल मे छुपना
तेरे पल्लु को पकड़ कर तेरे पिछे चलना
चँदा मामा की लोड़ी सुन,तेरे गोद मे सो जाना
याद आता है,तेरे ममता भरे हाथो से प्यार भरा निवाला खाना

याद आता है
नखरे और नटखट भरे , मेरे वह दिन
मैं भागता ,तु मेरे पिछे दौड़ी आती
बाहों से बांद्ध कर मेरे गालो को तू चुमती
याद आता है
तेरे गोद मे सर रख सोना


माँWhere stories live. Discover now