Green diwali

164 8 9
                                    

पटाखों से दुरी बना लो
जहरीले धुएं से पर्यावरण को बचा लो

लाइटों को नहीं मिट्टी के दिपक जलाओ
सही मायनों में दिवाली मनाओ

प्लास्टिक बैग को त्यागो 
जूट कपडे का बैग अपनाओ
धरती,गाय माता सबको बचाओ ।

पर्यावरण संरक्षण में छोटा सा योगदान हो
प्रदूषण रहित दिपावली हो ।

दिपावली की रात को सिर्फ दिपक से सजाओ,
किसी के घर में खुशियों का दिपक जलाओ।

अपनी दिपावली को और happy बनाओ
गरीबों को भी मिठाई दे आओ।

Happy dipawali my all friends

प्रकृति जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें