मैं जब भी किसीको क्रॉसड्रेस करके मिलती हूं तो ज्यादातर सारे दिन या रात में जूस ही लेती हूं, मगर कुछ खाना नही खाती । राजपूत साब ने ये याद रखा था। मैं ऊपर के कमरे देखने गई तो उसमें एक कमरे को ताला लगा हुआ था तो मैंने दूसरा कमरा खोल के वहा पे मेरा सामान रख दिया। Us कमरे में भी बिस्तर था और बाथरूम था। मुझे अब सिर्फ मेरे क्रॉस ड्रेसिंग पर फोकस करना था। साहब के कहने पर मैने पूरा लड़कों वाला कपड़ा बैग में भरके बैग एक अलमारी में रख दिया। अब मैं पूरी नंगी थी उसी रूम में जहां मेरी सुहागरात होनेवाली थी चंद घंटोमे। मैं पुणे से वैक्सिंग करके आ चुकी थी तो मुझे मेरा स्मूथ बॉडी देखकें बोहोतही लड़की का फीलिंग आ रहा था। मैं ऐसेही नंगी होकर नीचे हॉल में गई और बंगले का दरवाजा अंदर से बंद करने लगी। तो मैंने देखा इस फॉर्महाउस के बाहर राजपूत साहब का ही थोडासा खेत था जिसमे करीबन 5 या 6 फीट तक आया हुवा गन्ना था और बीचमे एक मचान भी था।बाकी दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था। जिस रोड से मैं अंदर आई थी वो रोड भी बोहोत दूर दिखाई दे रहा था। मैने गरम हवा के कारण दरवाजा बंद कर दिया। ऊपर के बाथरूम में दौड़के गई और 10 मिनट्स तक पूरा बदन नहलाया। वहा 3 तरह के इत्र थे उसमें मेरा पसंदीदा जस्मीन भी था। वो इत्र बदन पर लगाते ही में वापिस बेहोशी में को गई। लड़कियों का सारा सामान रखा हूवा था वहां पर एक बड़ा आइना भी था। जैसे जैसे वक्त बीतता गया, उस आईनेने मुझे लड़के से औरत और फिर औरत से दुल्हन बनते देखा। 2 घंटे बाद, मेरा शरीर एक नाजुक दुल्हन में तब्दील हो गया। मैने पैंटी, पेटीकोट, लाल रंग का ब्रा और दुल्हन की ब्लाउज जिसपे डिजाइन ज्यादा होती है वो पहन लिए थे। इस दुल्हन ने पैरो में बीचवा, पायल, कमरबंद, हाथों में 30 - 30 चूड़ियां, हाथफुल, गले में 4 तरह की नेकलेस, कानो में झुमके, सिर पे लंबे बालों वाला विग, उसपर माथे की मोतीवाली पट्टी, चेहरे पर मेकअप, आंखो पर eyelashes और eyeliner, eyebrows की स्टाइल, eyebrows के ऊपर दुल्हन के लिए सफेद और लाल रंग के बिंदियां, होठों पर लाल लाल लिपस्टिक, और नाक में गढ़वाली नथुनी जिसकी चेन लंबी होकर मेरे बालों में लगे माथा पट्टी को लगके रगड़ रही थी। मैने पैरों पर और हाथ पर लगाई हुई मेंहदी अब जादा खुलके नजर आ रही थी।
आप पढ़ रहे हैं
इंदौर का अनुभव
RomanceReal experience of myself as a crossdresser boy on the visit of Indore City friend. इंदौर शहर में मेरा क्रॉसड्रेसिंग का अनुभव । सत्य कथा ।