Chapter : 1

570 20 0
                                    

ऑफिस बंद होने में अभी आधा घंटा बाकी है और बाहर बारिश शुरू हो गयी है . आकाश अपना कम ख़तम कर ही चूका था . बस कुछ फाइलें ठीक करके रख रहा है और समेट रहा है |

पच्चीस –छब्बीस उम्र होगी आकाश की , दिखने में सुन्दर , ऊँचा लम्बा और रोहाब्दार पर्सनैलिटी वाला आकाश Noida के एक एयरलाइन कम्पनी में मार्केटिंग मेनेजर के जॉब करता है . आकाश ने MBA के पढाई की हुई थी. Noida में आकाश लगभग पिछ्ले एक साल से किराये के फ्लैट में रह रहा है .

शाम की इस अनजानी और अनमनी सी बारिश को देख कर आकाश  मन ही मन कहीं खो सा गया . जी हाँ , आकाश  खो गया है अपने कॉलेज की पूरानी यादों में. वो अपने केबिन में अपनी कुर्सी पर बैठ कर खिड़की से बाहर बारिश देखने लगा और साथ ही उसे याद आ गयी है बारिश में भीगती हुई गगन .

गगन आकाश और बारिशजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें