चुलबुली, नटखट और हमेशा बढ़बढ़ करने वाली गगन और आकाश की दोस्ती ग्रेजुएशन कीपढाई के वक़्त हुई थी . Bathinda के एक कॉलेज में गगन B.sc और आकश B.कॉम के पढाई कर रहा था . जहाँ गगन को हमेशा बकबक करना औरहमेशा मस्ती मजाक करना पसंद था वहीँ आकश उतना ही चुपचाप और कम बोलता था . मानोजैसे ज़िन्दगी में किसी बात की उत्साह और हर्षो उलास ही न हो . दोनों एक ही बस सेकॉलेज जाते थे . आदित्य, भागीरथ, सुधा, नेहा, बबलू कॉमन दोस्त थे उनके जो उनके साथउसी बस से कॉलेज जाया करते थे . गगन और आकाश में अच्छी दोस्ती थी, कॉलेज के इलावाभी थोडा बहुत फेसबुक वगेरह पर हाल-चाल पूछ लेते थे एक दुसरे का और फ़ोन पर भी मेसेज वगरह करते रहते थे . हालाँकि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्तथे , न ही गगन ने इस से जायदा कुछ सोचा था और न ही आकाश ने इससे जायदा सोचने की कोशिश की थी. कॉलेज में फ्री लेक्चर के वक़्त कैंटीन में बैठना औरचाय की प्याली के साथ थोड़ी बहुत बातें करना दोनों को ही अच्छा लगता था.
आप पढ़ रहे हैं
गगन आकाश और बारिश
Randomयह कहानी है दो दोस्तों की और उनकी कॉलेज से ले कर नौकरी और शादी तक की ज़िन्दगी की | कैसे कब कहाँ और क्यों उनकी ज़िन्दगी में कोई मोड़ आया और उनकी ज़िन्दगी की किताब के पन्ने कैसे पलटते गए . ...