आकाश के मन में यह सारी बातें और यादें चल रही थी की तभी पियन (Peon) ने आकर आकाश को आवाज़ लगाई और कहा की ,
"साहब , ऑफिस बंद करना है , सब चले गए "
अपनी यादों से बाहर निकलते हुए आकाश अचानक से अपनी कुर्सी से उठा और अपनी शर्ट की बाजु ऊपर करके अपने केबिन से बाहर निकला और पियन से बोला की "हाँ ठीक है कर दो लॉक .
"सर आपका बैग, आप भूल रहे है. "पियन ने कहा
"नहीं , उसे आज यहीं ऑफिसमें ही पड़ा रहने दो " आकाश ने न में इशारा करते हुए peon से कहा .और इसके बाद वो दफ़्तर की गाड़ी पार्ककरने वाली जगह की बजाये, बिना अपनी गाड़ीलिए दूसरी और सड़क पर बारिश में निकल पड़ा . आकाश बारिश में नाच रहा था , कूद रहा था ,कभी पानी की बूंदों को हाथ में लेकर उनको आसमान की तरफ फेंकता और कभी सड़क पर जमांहुए पानी में पैर मारता. करीब आधा-पौना घंटा उसने बारिश का खूब मज़ा लिया . फिर आगेजा कर एक चाय की टपरी पर आकाश ने गरमा-गर्मचाय की चुस्कियाँ ली और फिर वापिस चल पड़ा अपने ऑफिस की कार पार्किंग की तरफ .
आप पढ़ रहे हैं
गगन आकाश और बारिश
Randomयह कहानी है दो दोस्तों की और उनकी कॉलेज से ले कर नौकरी और शादी तक की ज़िन्दगी की | कैसे कब कहाँ और क्यों उनकी ज़िन्दगी में कोई मोड़ आया और उनकी ज़िन्दगी की किताब के पन्ने कैसे पलटते गए . ...