ॐ समय की मार ॐ

2 1 0
                                    

समय की मार ने बड़े से बड़े अपराधी व साइको को ठीक कर दिया है फिर हम और आप क्या हैं इस ब्रह्मांड के आगे, जो लोग जीवन तत्व के मूल प्रवृत्तियों को समझ लिये हैं उनके लिए न तो कोई अपना होता है और न कोई पराया होता है वे बस जीवन की वास्तविकताओं के लिए जीने लगते हैं और वे केवल उसी के लिए जानें जाते हैं रिश्ते नाते तो केवल जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाये जाते हैं ये केवल मतलब के संसाधनों को और जरूरतों को पूरा करने वाली कड़ी है। संसार में हो रहे सारे तृष्णारूपी चमत्कार और बहिष्कार भौतिक जरूरतों के बीच हों रहे एक दुर्घटना मात्र है।

आत्म दर्शनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें