उस कागज पर लिखा था की,
जो भी इस पर अपने हस्ताक्षर करेगा उसे महासैनिक सगठन (ऑर्गेनाजेशन) का हिस्सा माना जाएगा, और उसे इस सगठन के लिए काम करना होगा और आगे की जानकारी आपको तब दी जाएगी जब आप इस महासौनिक सगठन के एक सौनिक बन जाऐगे ,
अर्जुन उस बुढे आदमी से कहता है, ये सब इसमे क्या लिखा है! और आप कोन है? आपका नाम क्या है ?
बुडा आदमी : मेरा नाम भीष्मा है और मे इस महासौनिक सगठन के प्रमुख 5 अतिमहा योद्धाओ मे से एक हु ,
अर्जुन अपने ओलझे हुए प्रशनो के साथ पुछता है आपने मुझे इस काम के लिए क्यो चुना और असल मे ये सब क्या है मेंने इस रात जो कुछ भी देखा है वो बिल्कुल भी सामान्य नही था और वे लोग कोन थे जो किसी भी सामान्य इन्सान की तुलना मे इतने अधिक शक्तिशाली और बलबान थे,
वो बुढा आदमी मुस्कुराते हुए कहता है इस दुनिया मे वो सब भी है जिसे आम लोग देख नही सकते या जिसे आम लोगो को दिखाया नही जाता सामान्य लोग अपने जीवन को किसी मशिन की तरह जिते रहते है वे केवल इतना ही जानते है, जितना उन्हे बताया जाता है लेकिन जिस चीज के बारे मे उन्हे बताया नही जाता उस पर वे बिलकुल भी विसवाश नही करते लेकिन इस दुनिया वो सब भी छीपा हुआ जिस पर हम आसानी से विश्वास नही कर सकते ,
लेकिन जिन लोगो को तुमने आज देखा वे सब इस सगठन की एक विशेष सुरक्षा टुकडी के सेनिक है। और जिस लडकी के बारे मे तुम अभी पुछ रहे थे वो आज तक की सब से कम उम्र बाली और बहुत शक्तिशाली कमांडर है अगर मे तुम्हे उसकी तागत के बारे मे बताओ तो तुम केवल इस बात से उसकी तागत का अंदाजा लगा सकते हो की वो अकेले 1000 सेनिको को आराम से मार सकती है । और उसकी तागत उसकी उम्र के साथ ही तेजी से बढ रही है और बो आगे और भी ज्यादा शक्तिशाली हो सकती है अगर तुम उस्से प्रेम करते हो और तुम्हे उस्से शादी करनी है तो तुम्हे उस्से भी ज्यादा शक्तिशाली बन्ना होगा |
आप पढ़ रहे हैं
arjun a warriar
Fantasyये एक ऐसे लडकी की कहानी है जिसका एक शरीर होने के बाद भी उसके अंदर दो अलग- अलग व्यक्तीत्व रहते थे लेकिन वो इस बात से पुरी तरह अनजान अपनी सामान्य जिंदगी जी रहा था जब तक की उसे अपने सफर के दौरान इस दुनिया की सच्चाई पता नही चली ,और उसी पल से अर्जुन की...