खुदा ने बड़ी फुरसत से आपकी ये जोड़ी बनाई होगी....
उफ़!! वो मुकद्दर भी क्या कयामत लाई होगी.....
जब खुदा ने आपकी ये जोड़ी बनाई होगी....
बड़ी फ़ुरसत से सोचा होगा खुदा ने....
इन दिलों को मिलाने की...
ताकि ये जोड़ी हमेशा सलामत रहे...खुदा उस दिन। भी अपनी करामात पर फक्र था....
जब उसने आपकी ये जोड़ी बनाई थी....
खुदा आज भी खुश। है....
जब। आपके सालगिराह की सौगात है....उस दिन मौसम बड़ा ही सुहावना था....
खुली हवाओं का आना जाना था...
ऐसा लग रहा था मानो ये प्रकृति ....
ये हवाएं भी इनके मिलन की सौगात लाई है....उसदिन पूरी कायनात ने आपको बधाई दी थी...
और आज भी कुदरत का। वही नज़राना है...MY MOM AND DAD CELEBRATING 19 YEARS OF RELATIONSHIP.....
HAPPY ANNIVERSARY...PAAPAAA MUMMY
YOU ARE READING
SOUVENIRS
Poetry"painted some memories in the form of poetry".....poems are in hindi