कल रात पहली बारिश हुई है...
मौसम ने एक अंगराई ली है...
हवाएँ भी खुशियों की शौगात लायी है...
हाँ आज मिलन की बरसात आइ है...
ये बारिश की बूंदे मुझे कुछ कहते हैं...
तन्हाई में ये कुछ गुनगुनाते हैं...
आखिर बारिश भी अनजान नही...
चुपके से ये एक अहसास लायी है...
कुछ मीठी यादें ताजा हुई है...
हाँ कल रात बारिश हुई है...happy rains!!!!☺☺☺
YOU ARE READING
SOUVENIRS
Poetry"painted some memories in the form of poetry".....poems are in hindi