क्लास में बैठे भोर से पहर है.....
भीनी खुशबू से महका शहर है....
बारिश की। बूंदो ने लाया असर है.....
आज आई मौसम की ठहर है....बारिश की बूंदे बेशुमार है...
पौधों की भी हरियाली हज़ार है.....
बच्चो की किलकारी गुलज़ार है....
हाँ! आज ये मौसम की बहार है....आज हवाओं का भी रुख खुशनुमा है...
आसमान ने। भी भेजी शौग़ात है....
आज किस्मत की खिदमत भी साथ है....
हाँ! आज ये। मौसम की बहार है...just written sitting in the class...on a rainy day
YOU ARE READING
SOUVENIRS
Poesia"painted some memories in the form of poetry".....poems are in hindi