ये रोशनी भी है,अंधेरा भी है,
खवाशिओं से भरा जज़िया भी है,
बहुत अनमोल एक हिया भी है,
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी है,
पास से देखो तो शराब भी है,
दुख मिलने पे ये अज़ाब भी है,
और ये प्यार का जवाज़ भी है,
दोस्ती यूँ तो मायाजाल भी है,
एक हकीकत भी है, ख्याल भी है,
कभी फुरकत कभी मिसाल भी है,
कभी ज़मीन, कभी फ़लक भी है,
दोस्ती झूठ भी , सच भी है,
दिल में रह जाये तो कशक भी है,
कभी ये हार, कभी यह जीत भी है,
दोस्ती साज़ भी है, संगीत भी है,
सेर भी, नज्व भी, गीत भी है,
वफ़ा क्या है? वफ़ा भी दोस्ती है,
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती है,
बस इतना समझ लो तुम,
प्यार की इंतहा भी दोस्ती है....Poem by RJ ATHAR ,one of my favorite RJs
Wholeheartedly dedicated to two of my dearest friendsadityupadhayay andkrishanu1singH...Thanks for being such a nice friend,blessed to have u both.....And also to the friend I met on watt pad writerzahra...thanks for your constant support..
Sejal
YOU ARE READING
SOUVENIRS
Poetry"painted some memories in the form of poetry".....poems are in hindi