शब्दों का चयन

15 2 2
                                    

🤝🕉️“आदमी परखने की ये भी एक निशानी हैं
गुफ्तगू बता देती है कौन कितना खानदानी हैं”🤝🕉️

शब्द ही किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय कराती है।हमारे मुँह से कोई शब्द निकलता है तो वो हमारे संस्कारों को परिलक्षित करता हैं। जैसी सोच वैसे शब्द।इसलिए बड़े-सयाने तोल मोल कर बोलने की सलाह देते थे।शब्द ऐसी चीज है जिसकी वजह से हम या तो किसी के दिल में उतर जाते हैं या दिल से उतर जाते हैं ।🤝
कहते हैं शब्द महके तो "लगाव" और शब्द बहके तो "घाव"! शब्दों के दिये घाव जीवन भर नहीं भरते! कभी कभी शब्द इस क़दर बिखरते है की ख़ामोशी उनकी जगह ले लेती हैं ।किसी के कहें शब्द जब याद आते हैं, कुछ मिठी याद बन जाते है, तो कुछ बेहद तड़पाते हैं। काश हम समझ पाते शब्दों का महत्व ! 🤝
शब्दों का चयन सोच-समझकर करने की कोशिश किजीए, क्या पता वहीं हमारे आख़िरी गुफ़्तगू हो!
🤝🕉️🤝🕉️🤝🕉️👍
*सुबह के कुछ नए सपनों के साथ;
आप हँसते रहें अपनों के साथ।*

🤝🌼🌼 * 🌻🌻🤝

सकारात्मक सोचजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें