ये हौसला कैसे झुके ?.....

21 1 0
                                    

🕉️“ये *हौसला कैसे झुके”* 🕉️

“ _हौसला अपना बुलंद कर लो,
साहस व हिम्मत को संग कर लो।”
_

*दोस्तों जिस इंसान के अंदर हौसला होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता हैं ।*

जीवन में हौसला होना बहुत जरुरी होता क्योंकि उसी हौसले की मदद से वह सभी तरह की मुसीबतो से छुटकारा पा सकता हैं ।

_दोस्तों हम सभी जानते हैं कि हिरण की रफ़्तार शेर की रफ़्तार से लगभग दोगुनी होती हैं । बावजूद इसके शेर_ हिरण का शिकार कर लेता हैं ।
आखिर क्यों ?
*क्योंकि हिरण को यकीन होता हैं कि वो शेर से कमजोर हैं और यही खौफ़ उसे बार बार पीछे मूड कर देखने पर* मजबूर कर देता हैं।

_बार बार पीछे मूड कर देखने के कारण हिरण का हौसला और रफ्तार दोनों कम होता जाता हैं और शेर हिरण का शिकार करने में कामयाब_ हो जाता हैं ।

जिंदगी एक जंग हैं और हमें मे हर कदम पर हौसले की ज़रूरत हैं ।

कोरोना की लड़ाई को जीतने के लिए हौसला बनाए रखना जरूरी है।

_कोरोना के प्रसार को रोकें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें ! जंग बड़ी है तो हौसला भी बड़ा चाहिए ! होसला रखे, बुलंद रहें !_

आज की ☕चाय ☕की चुस्कियाँ कोरोना वॉरियर्स के नाम।

*कोरोना वॉरियर्स’ से अर्थ हैं डॉक्टर,पुलिस, प्रशासन, सैनिटेशन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, टेक्निशियन  आदि जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की जनता को कोरोना वायरस महामारी से बचाने की कवायद में जुटे हैं।
आइये, इन कोरोना वॉरियर्स को करें सलाम🙏।*
    
  🕉️GOOD MORNING🕉️
    🕉️आप सभी का जीवन मंगलमय हो🕉️

सकारात्मक सोचजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें