29 1 0
                                    

उसके थोड़ा करीब कोई आए, तो सहम जाती है वो
कोई उसकी तरफ हाथ बढ़ाएं, तो पीछे हटकर मुस्कुराती है वो

न सही की समझ, न गलत की वजह, क्या ही जानती थी
उस उम्र में वो तो बस अपनो को अपना सबकुछ मानती थी
अपनेपन के भरोसे पर ही तो उसे उस जालिम के पास छोड़ा था
भाई के रूप में हैवान निकलेगा, किसी ने सपने में भी ना सोचा था

पास बुलाकर, प्यार दिखाकर, उस मासूम को समझाया था
कानो में कुछ कुछ फुसफुसाकर अपनी गोद में बिठाया था
कुछ बोलोगी तो पापा से डांट लगवाऊंगा, मुंह बंद रखोगी तो मनपसंद चीज खियालूंगा
पर जब कुछ गलत लगा उसे, अपनी आवाज़ों को वो संभाल ना सकी
मुंह पे हाथ था उसकी आवाज़ों को दबाने के लिए, लेकिन आसुयुं को वो छुपा ना सकी

उन हाथो ने जब छुआ था उसे, वो आज भी महसूस करती है वो
रातों को डरती हैं और कही भी अकेले जाने से पहले एक उलझन में पड़ती है वो
ख़ुद से नफरत है उसे, अपने शरीर से घृण आती है
उन हाथों को आज भी अपने ऊपर कही पाती है

सोचा था उस शख्स ने, भूल गई होगी अब तक तो वो
पर ये जख्म भुलाए जाने वालो में से कहा है
अपनी उम्र तक याद नही कितनी थी उस वक्त
पर उससे पूछो कोई क्या हुआ था उसके साथ
हा बहुत छोटी थी वो समझने को की क्या हो रहा है
पर काश इतनी छोटी होती की वो सब भूल चुकी होती वो आज

आज भी जब वो सामने आ जाता है, कुछ बोल नही पाती है
वो इस तरह पेश आता है जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं था
किसी को बता नही पाई है आज तक
और ना ही शायद किसी को कभी बता पायेगी वोह
इसलिए नहीं की कोई उसपे भरोसा नहीं करेगा
मगर इसलिए की वो उन आस पास की नजरो का सामना नहीं कर पाएगी
कभी बता भी नही पाएगी की क्यों खामोश थी वो इतने साल
क्यू सब जानते हुए नही बोल पाई वो अपना हाल

लेकिन हां
लोगो से थोड़ा हटकर रहती है अब वो
भीड़ में सहमी सहमी सी रहती है वो
सिर्फ अंजान से नही अब तो अपनो से भी थोड़ा बचकर रहती है वो
जो कभी खुद नही कर पाई, दूसरो को करने की हिम्मत देती है वो
किसी दिन शायद उसके कर्म लौटेंगे उसके पास
किसी दिन शायद रब देगा उस इंसान को सजा उसके कर्मो की
इस उम्मीद में अब जीती है वो

उसके थोड़ा करीब कोई आए, तो सहम जाती है वो
कोई उसकी तरफ हाथ बढ़ाएं, तो पीछे हटकर मुस्कुराती है वो


You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Mar 31 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

ये रातें।Where stories live. Discover now