यूं तोह वक्त को ठहरा दू तेरी खातिर
तू आने का कोई निशान तो दे
मैने तो साबित कर दिया इस शहर भर को
कभी तू भी अपने प्रेम का इम्तेहान तो दे।।
![](https://img.wattpad.com/cover/317318609-288-k634361.jpg)
YOU ARE READING
ये रातें।
Poesiaउनसे कहो जाकर ज़रा मेरी बातों का जवाब दे कब तक एक तरफा ज़िक्र करू इन सितारों से।
२
यूं तोह वक्त को ठहरा दू तेरी खातिर
तू आने का कोई निशान तो दे
मैने तो साबित कर दिया इस शहर भर को
कभी तू भी अपने प्रेम का इम्तेहान तो दे।।