अरे वाह! मुझे room no.8 मिला है 8 मेरे लिए बहुत लकी है।
इस कॉलेज में तो इतने लड़के है पूजा मेरा प्रिंस चार्मिंग भी यही-कही होगा
क्या पता अभी वो मुझे देख रहा हो।
You never know........
(अंजली wardon से room की keys लेती है और दोनों चलते-चलते बाते करने लगती है)अंजली जो की अभी अभी अपने कॉलेज में shift हुई है। पूजा और अंजली दोनों स्कूल टाइम से एक दुसरे को जानती है। अंजली अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही excited रहती है......
अंजली :-
तूने सुना वो लडकिया किसी fortune-teller के बारे में बाते कर रही थी जो की हमारे कॉलेज के पीछे ही है यार
अपन दोनों चलेगे वहा मुझे भी मेरा भविष्य जानना है
चलेगे ना.. यार बोल ना
कब से मैं ही बोले जा रही हूँ(इसी बात चित के दोरान दोनों अपने रूम नंबर 8 में enter करती है।)
पूजा :-
अरे यार तू के सी फालतू बातो में beleive करती है ऐसा कुछ नही होता ये सब पागल बनाने के काम है
तुझे याद हे हम दोनों स्कूल टाइम में भी एक fortune-teller के पास गये थे और पता है ना उसने क्या बताया था के तेरा prince charming का नाम "A" alaphabit से start होगा।
और वो तुझे जल्द ही मिलेगा
पर अब तक तो ऐसा कुछ नही हुआ।
पर ठीक हे अगर तू चाहती है तो हम दोनों कल वहा चलेगे ।अंजली :-
तो क्या हुआ यार मुझे पता हे वो जल्द ही मुझे मिलेगा वो भी मेरी ही तरह कही मेरा इतंजार कर रहा होगा
(और अंजली अपने बिस्तर पर लेट जाती है)
********************
अगले दिन
दोनों का कॉलेज में पहला दिन है दोनों पूरी तयारी के साथ कॉलेज पहुचती है।अंजली :-
i am so excited यार..न्यू कॉलेज न्यू लाइफपूजा :-
यार इस कॉलेज में तो इतने लड़के है तेरा भी वो कही ना कही होगा
और पता हे सबसे बढ़िया बात क्या है हमारे college का "boys hostel" यार।
एक से बढकर एक लड़के है यार वहा ।पुरे दिन के बाद college time से free होकर उस fortune teller के पास जाने के लिए दोनों तैयार होती है।
घूमते घूमते आख़िरकार दोनों वहा पहुच ही जाती है
अंजली घर का दरवाजा बजाती है
एक 70 80 साल की औरत दरवाजा खोलती है और (दोनों को डांटते हुए पूछती है)
क्या काम है क्यों आई हो यहाँ
YOU ARE READING
Amar
Rastgeleआज मैं आप सबको एक beautiful सी love story के बारे में बताने जा हूँ इस story का नाम "अमर" इसलिए रखा है क्योंकि अमर इस story का एक बहुत ही importent charcter है actual में इसी नाम के चारों ओर ये story चलती है! ये हे एक Ordinary Couple की extra-ordin...