बस यही है मेरा तुमसे कथन

41 4 0
                                    

उन काग़ज़ के कुछ टुकड़ों को तुम देना सदैव महत्व मित्र
किसी की भी आकांक्षा से बढ़कर है उनका महत्व मित्र
उन पंक्तियों को याद ना कर
बस उन्हें अपने हृदय में रख
शब्दों का तो महत्व कहां
यह खेल तो है भावनाओं का मित्र
अपनी राते छोड़कर तुम्हारे लिए हमने कुछ बोया है
वहीं हमारा परम शब्द और वहीं हमारा परम खत है
तुम्हारे लिए सब छोड़ हमने कितना खोया है
बस उन पृष्ठों का तो यह ही सत है।

उपयुक्त पंक्तियां स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे देश के महान नायकों के दृष्टिकोण से लिखी गई है।
शायद हमारे देशवासियों को वे भी यही कहना चाहते होंगे।
उन सभी वीरों को नमन।।
*उपयुक्त में पृष्ठ का तात्पर्य इतिहास के पन्ने हैं।।

हिन्दी काव्यWhere stories live. Discover now