निराशा- Niraasha

20 1 0
                                    

केवल एक निराशा से ,
हम विमुख हो जाते हैं जीवन में आशा से ।
टूट कर रह जाते हैं ,
कई सपने बिखर जाते हैं ।

बीता हुआ कल फिर नहीं लौटता ,
समय का पहिया कभी नहीं रुकता ,
मिलना और बिछड़ना , ज़िंदगी की रीत है ,
हराकर भी जीना , इसी में सबकी जीत हैं।

कई उतार - चढ़ाव आयेंगे,
कई रास्ते उलझ जायेंगे,
स्वयं पर अगर विश्वास हो ,
तो हर बाज़ी जीत पायेंगे।

सुख - दुःख तो आता रहेगा ,
उनसे जुड़ना सीखो ,
हार -जीत तो होती रहेगी ,
परिश्रम करना सीखो ।

Thank you! Hope you all liked it!

🎉 आपने निराशा (Niraasha) को पढ़ लिया है 🎉
निराशा (Niraasha)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें