वो पल भर में भुला गये हमको,
जिनको भुलाने में हमको जमाने लगे........१हम ख़ुद को भी भूल बैठे एक दिन,
जब वो बेइंतहा हमें याद आने लगे............२चाहता था उम्र सँग ही गुजारूं उनके,
मग़र वो गैर की चाहत में दूरियाँ बढ़ाने लगे.......३मनाने की कोशिशें ख़त्म कर दी हमने,
जब वो रोज़ ही हमसे बेवजह रुठ जाने लगे........४आरजू उनके लबों की छोड़ दी हमने,
जब उनके लबों पे ग़ैर अपना हक जताने लगे........५चाहत-ऐ-वस्ल भी बुझ ही गयी मेरी,
जब वो छुप कर गैरों से मिलने को जाने लगे.........६नब्ज़ भी साथ छोड़ने को तैयार थी मेरी,
जब वो मुझे सदा के लिये छोड़ कर जाने लगे.........७तमाम वादों - तमाम कसमों से टूटा भरोसा मेरा,
जब मेरे ख्वाबों को वो खुद ही दफनाने लगे........८लफ्ज़ दर लफ्ज़ हम उलझे रहे अज़ल तक,
जब जुबाँ पे वो नाम किसी और का दोहराने लगे.....९तकाज़ा ज़माने का हमको भी हुआ उस दिन,
उनकी आह पे लोग हमको जिन्दा जलाने लगे......१०#riyareviews #BollywoodBlackBook #quotes #love #heartbreak #romance #sad #lovers #shayri #poem #hindi #song #films #movies #writer
YOU ARE READING
Bollywood
Non-FictionKnow about all Bollywood films. (Indian films). This will help you in deciding which films should be seen and which ones should be avoided.