Heartbreak song

23 1 0
                                    

वो पल भर में भुला गये हमको,
जिनको भुलाने में हमको जमाने लगे........१

हम ख़ुद को भी भूल बैठे एक दिन,
जब वो बेइंतहा हमें याद आने लगे............२

चाहता था उम्र सँग ही गुजारूं उनके,
मग़र वो गैर की चाहत में दूरियाँ बढ़ाने लगे.......३

मनाने की कोशिशें ख़त्म कर दी हमने,
जब वो रोज़ ही हमसे बेवजह रुठ जाने लगे........४

आरजू उनके लबों की छोड़ दी हमने,
जब उनके लबों पे ग़ैर अपना हक जताने लगे........५

चाहत-ऐ-वस्ल भी बुझ ही गयी मेरी,
जब वो छुप कर गैरों से मिलने को जाने लगे.........६

नब्ज़ भी साथ छोड़ने को तैयार थी मेरी,
जब वो मुझे सदा के लिये छोड़ कर जाने लगे.........७

तमाम वादों - तमाम कसमों से टूटा भरोसा मेरा,
जब मेरे ख्वाबों को वो खुद ही दफनाने लगे........८

लफ्ज़ दर लफ्ज़ हम उलझे रहे अज़ल तक,
जब जुबाँ पे वो नाम किसी और का दोहराने लगे.....९

तकाज़ा ज़माने का हमको भी हुआ उस दिन,
उनकी आह पे लोग हमको जिन्दा जलाने लगे......१०

#riyareviews #BollywoodBlackBook #quotes #love #heartbreak #romance #sad #lovers #shayri #poem #hindi #song #films #movies #writer

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.

#riyareviews #BollywoodBlackBook #quotes #love #heartbreak #romance #sad #lovers #shayri #poem #hindi #song #films #movies #writer

BollywoodWhere stories live. Discover now