९. प्रतियोगिता

46 2 0
                                    

सभी योद्धा मानो अपने मन में अपना प्रतिद्वंदी निश्चित कर चुके हैं और आगे बढ़ रहे हैं | नेवारी के सभी योद्धा अपने अस्त्र शस्त्रों के साथ आगे बढ़े , तीरन्दाज़ों ने बाण धनुष पर चढ़ाया और तलवार और भाले वाले योद्धाओं ने अपने विरोधियों की ओर रुख़ किया | बीरकुनिया के योद्धा भी अपने अस्त्र शस्त्रों के साथ आगे बढ़े | फ़ातिमा का ध्यान वीर पर है जो अपनी जगह पर ही शर संधान कर के खड़ा है, मानो स्थिति को समझ रहा है | योद्धाओं में प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हो गयी | गीता ने एक तलवारबाज को उलझाया और दो योद्धा भीम से जा भिड़े और एक शौर्य और एक विजयंत से लड़ने लगे |

नेवारी के योद्धा शारिरीक शक्ति में अव्वल हैं ये इसी बात से पता चलता है कि शौर्य, विजयंत और गीता उनके प्रहारों को या तो ढाल से रोक रहे हैं और या तो अपनी चपलता से बच रहे हैं किंतु कोई भी सीधे उनसे सीधे अस्त्र नहीं मिला रहे हैं | ढालों पर तलवारों का वार सुनकर ऐसा लगता है मानो कोई चट्टान टूटी हो | एक भीम है जो एक साथ दो दो प्रतिद्वंदियों को संभाल रहा है | वास्तव में भीम अत्यंत बलवान है | बीरकुनिया के योद्धाओं को नेवारी के तीरन्दाज़ों से भी बचना पड़ रहा है |

किंतु एकाग्रता, फुर्ती और निपुणता का मिश्रण दिख रहा है वीर में | उसने अपनी जगह पर खड़े खड़े ही नेवारी के तीन तीरन्दाज़ों को उलझा रखा है | जब तक नेवारी का प्रत्येक तीरन्दाज़ एक तीर चलाता है, वीर उतने हे समय में दो तीर तो चला ही देता है | उसने भीम की ओर आते हुए एक तीर को अपने तीर से गिरा दिया | अगले ही पल वीर का एक तीर नेवारी के एक तीरन्दाज़ के हृदय स्थान पर जाकर लगा | दर्शकों में वाह वाह और तालियों की आवाज़ उठी | नेवारी का एक प्रतियोगी बाहर हो गया क्यूँकि मर्मस्थल पर वार मृत्यु मानी जाती है प्रतियोगिता में |

भीम नें भी अपने गदा के प्रहार से अपने प्रतिद्वंदियों को थका दिया और उनके शरीर पर भी कई वार किए | भीम के एक प्रतिद्वंदी को निर्देशक ने बाहर बुला लिया क्यूँकि पाँच से ज़्यादा प्रहार मृत्यु मानी जाती है | किंतु अगले ही पल एक तीर आकर भीम को पेट पर लगा जब भीम ने अपने दूसरे प्रतिद्वंदी को पाँच प्रहार पूरे किए | भीम को भी पाँच प्रहार पड़ चुके थे अतः उसे भी अपने प्रतिद्वंदी के साथ बाहर जाना पड़ा | अब नेवारी के पाँच और बीरकुनिया के चार योद्धा बचे हैं |

आर्यजनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें