4. पीहा का शोना को मिलना

3.1K 11 0
                                        

जब से पीहा का विक्की के साथ रिलेशनशिप बना था उस दिन से पीहा बहुत ही गिल्टी फील कर रही थी ! उसे समझ नहीं आया कि उसने शादीशुदा होते हुए भी एक पराये इंसान के साथ कैसे सम्बन्ध बना लिए ! उसने जिम जाना भी छोड़ दिया था ! वो बहुत उदास रहने लगी थी ! विक्की का भी कुछ ऐसा हाल था ! उसकी पीहा को कॉल करने को हिम्मत तो नहीं हुई पर उसने एक दो बार मेसेज जरूर किये लेकिन पीहा ने उसके एक भी मेसेज का रिप्लाई नहीं किया !

पीहा की जो हालत थी उस दशा में इंसान को हमेशा एक ही इंसान याद आता है, जो उसके उसके सबसे क्लोज हो और जिससे वो सब कुछ शेयर करता हो ! पीहा की लाइफ में भी एक लड़की थी ! उसकी बेस्ट फ्रेंड शोना ! शोना यानि सोनिआ शर्मा, ये पीहा की बचपन की दोस्त थी ! सोनिआ को कोई सोना तो कोई शोना कहकर बुलाता था !

पीहा उसे शोना ही कहती थी! उसने आज सुबह decide किया कि वो शोना से मिलेगी और उससे साफ़ साफ़ सारी बात बोल देगी ! वैसे तो उसका ये फैसला इतना आसान नहीं था पर फिर भी इस तरह तिल तिल मरने से तो अच्छा था किसी से डिसकस कर लिया जाये ! और डिसकस करने के लिए पीहा के पास शोना से बेहतर इंसान कोई हो ही नहीं सकता था !

उसने शोना को फ़ोन करके लंच के लिए बुलाया ! शोना थोड़ी बिजी थी पर जब पीहा ने उसे बोला कि काम जरुरी है तो शोना एकदम तैयार हो गयी ! ये दोनों फ्रेंड्स एक दुसरे के लिए आधी रात को भी खड़ी थी !

दोपहर को दोनों अपनी मनपसंद जगह पहुँच गयी लंच करने के लिए ! दोनों काफी दिनों बाद मिल रही थी तो पहले दोनों ने हग किया फिर एक टेबल पर बैठ गयी ! दोनों एक एक चीज अपनी अपनी पसंद की मंगवाती थी ! आज भी ऐसा ही हुआ ! आर्डर देने के बाद शोना बोला "अब बोला पीहा ऐसी क्या इमरजेंसी पड़ गयी जो तूने मुझे इतने शार्ट नोटिस पर बुलाया !"

पीहा पहले तो सोच में पड़ गयी ! आखिर कहे तो क्या कहे ! शोना थोड़ी शेखीबाज थी ! पर पीहा गंभीर व्यक्तित्व वाली थी ! उसने आज तक ऐसा कुछ नहीं किया था जिसके लिए उसे किसी के भी आगे शर्मिंदा होना पड़े ! यहाँ तक कि शोना के आगे भी ! पर ये बताना बहुत मुश्किल था ! पर बताना तो था ही ! इसीलिए तो उसने उसे बुलाया था !

शोना समझ गयी थी कि मसला बहुत गंभीर है जो उसकी इतनी क्लोज फ्रेंड इतना ज्यादा टाइम ले रही है बात शुरू करने के लिए ! वो उसे रिलैक्स करते हुए बोली "चिंता ना करो यार ! हम लोग एक दुसरे को बहुत बेहतर से समझते हैं ! जो भी बात है उगल डालो खुल के बोल दो ! बातें दिल में रखने से कई बार दिमाग फटने का खतरा रहता है ! इसलिए जो भी बात है बेझिजक होकर बोल दी !"

पीहा को लगा अब बताना ही पड़ेगा ! वो फाटक से बोली "यार मुझसे एक गलती हो गयी ! मेरा किसी के साथ वो सब हो गया !" शोना उसकी बात सुनकर हैरान रह गयी ! उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि उसकी बचपन की दोस्त ये क्या बोल रही है ! उसने हैरानी भरे शब्दों में बोला "क्या तुम ये कहना चाहती हो तुमने विवेक के इलावा किसी के साथ सेक्स किया?"

पीहा कुछ बोल नहीं पायी बस हाँ में गर्दन हिला दी ! शोना तो एकदम से शॉकड थी ! उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहे ! कुछ समय के लिए दोनों में चुप्पी फ़ैल गयी ! कोई कुछ नहीं बोला ! फिर शोना ने उसे रिलैक्स करते हुए बोला "रिलैक्स पीहा, कुछ नहीं हुआ, होता है ऐसा ! पर मैं डिटेल में जानना चाहूंगी कि ऐसा आखिर हुआ कैसे ! क्यूंकि जहाँ तक मैं तुम्हे जानती हूँ ! तुम ऐसा कभी नहीं कर सकती ! क्या उसने तुम्हारे साथ जबरदस्ती की ?"

पीहा ने ना में गर्दन हिलाते हुए बोला "नहीं बिलकुल भी नहीं ! जो भी हुआ मेरी मर्जी से हुआ !" शोना के लिए ये बात और भी शॉकिंग रही ! उसने धीरे से बोला "ओके, बताओ कैसे हुआ !"

पीहा उसे सारी बात बताने लगी ! कैसे उसने जिम ज्वाइन किया ! विवेक के साथ उसका सेक्स कम होना और उस पर भी हर बार क्लाइमेक्स तक ना पहुँच पाना ! फिर वो बारिश वाला दिन ! दोनों अकेले किस हाल में वो सब हो गया उसने बताया !

शोना ध्यान से उसकी बातें सुन रही थी और उसकी सारी बात सुनने के बाद बोली "सुनो पीहा..."

डॉ पीहा के बोल्ड और सेक्सी कारनामेजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें