मोंटी इतना जोश में था कि ये क्रिया सारी रात में तीन बार चली ! हैरानी की बात ये है कि पूरी रात में पीहा को भी नींद नहीं आयी और हर बार उसने भी अपना कामरस निकला इन दोनों के साथ ! वाणी जो पहले पहल झिझक रही थी या फिर इस काम को गलत समझ रही थी, दूसरी और तीसरी बार खुद आगे बढ़के उसने वो सब करने को बोला मोंटी को!
कहते हैं कि ये ऐसी आग है जो एक बार लग जाये तो बुझती नहीं है ! पीहा ने तो इतना आनंद लिया था इन दिनों में फिर भी उसको और मज़ा चाहिए था ! उसने सोचा मोंटी से किसी ना किसी तरीके से बात की जाए ! उसने पेओन को भेजकर मोंटी को अपने रूम में बुलाया!
मोंटी ने अंदर आने के लिए पूछा तो मोंटी जाकर उसके सामने बैठ गया ! पीहा को समझ नहीं आ रहा था कि बात कहाँ से शुरू करे ! सीधा तो बोल नहीं सकती थी कि तू वाणी के रूम में क्या करने गया था ! ये तो गलत हो जाता क्यूंकि किसी के रूम के अंदर कैमरा लगाना अच्छी बात नहीं है ! फिर वो ये भी बोल सकता था कि उसी समय क्यों नहीं पूछा ! उसने बात को घुमा कर पुछा !
"मोंटी तुम कल रात किसी और के रूम में गए थे क्या !" पीहा के इस सवाल पर भी मोंटी ने अपने आप को शांत बनाये रखा !
"मैडम, हाँ जी मैं वाणी के रूम में गया था ! " मोंटी ने बड़े ही सहज भाव से बोला तो पीहा एकदम चौंक गयी कि ये तो खुद ही एक्सेप्ट कर रहा है !
"इतनी रात को? क्या करने गए थे तुम ?" पीहा ने सोचा इस सवाल पर तो जरूर फंसेगा ये !
"मैडम, क्या बात ! रात को किसी कि रूम में जाना मना है क्या ? ऐसा ही था तो आपको पहले रूल्स एंड रेगुलेशंस समझाने चाहिए थे यहाँ के! मैं तो समझा था कि हमें यहाँ ट्रेनिंग पर लाया गया है ! पर नहीं ! यहाँ तो हमारी जासूसी की जा रही है !" मोंटी ने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ बोला तो पीहा के कॉन्फिडेंस की धज्जियाँ उड़ गयी !
"पर देखो ना मोंटी ! तुम लोग यहाँ हो तो मेरी जिम्मेदारी है ना, सबका ध्यान रखना सबको प्रोटेक्ट करना !" पीहा ने समझदारी भरा जवाब दिया ! पर उसे पता था ये अलग ही किसम का बंदा है, कुछ अलग ही जवाब देगा !
आप पढ़ रहे हैं
डॉ पीहा के बोल्ड और सेक्सी कारनामे
Любовные романыदोस्तों! wattpad पर ये मेरी पहली कहानी है! ये एक ऐसी डॉक्टर की कहानी है जिसने शादी के कुछ समय तक बहुत ही शालीन और सादा जीवन जिया ! पर फिर जब उसके पति ने उसे संतुष्ट करना बंद कर दिया तो वो किस हद तक पहुँच गयी ये इस कहानी में बताया गया है ! मुझे आशा ह...
