शोना ध्यान से उसकी बातें सुन रही थी और उसकी सारी बात सुनने के बाद बोली "सुनो पीहा..."
पीहा "हाँ बोलो " शोना "देखो जैसे तुमने सब कुछ बताया उस हिसाब से देखा जाये तो तुम्हारा उतना दोष भी नहीं है ! और अगर मेरे नजरिये से देखो तो बिलकुल भी दोष नहीं है ! हर इंसान की अपनी अलग ज़िंदगी होती है और उसे अपनी ज़िन्दगी जीने का पूरा हक़ है !
विवेक को तुमने मौका दिया अपनी जरूरतें बताई पर उसके बात समझ नहीं आयी ! तुमने फिर भी कुछ गलत नहीं किया ! पर जब विवेक के साथ तुम attach हुई ! तब भी तुमने कुछ नहीं किया ना ही कभी सोचा ! पर उस दिन बारिश ने तुम्हारे अंदर के तूफ़ान को बाहर निकला ! और तुम वो सब कर गयी जो तुम्हारे मन के अंदर चल रहा था ! अगर विवेक ही तुम्हारी सारी जरूरतें पूरी कर रहा होता और तब तुम कुछ करती तो थोड़ा बहुत तुम सोच सकती थी पर उसने तुम्हारी जरूरतों को नहीं समझा तो तुम्हे कहीं तो पूरी करनी ही थी !
मेरा नजरिया देखो तो वो तुमसे बिलकुल ही अलग है! तुम्हे तो शुरू से ही पता है ! मेरा तो एक नहीं बल्कि कई bf थे ! शादी के बाद भी अफेयर्स रहे हैं ! मुझे तो इस बात से कोई फर्क पड़ता ही नहीं है ! पर तुम जैसे अलग नेचर की थी ! तुम्हे ये सोच कर मन को सुकून देना चाहिए कि तुम्हे तुम्हारे शरीर की जरूरतें भी पूरी करनी है ! इतना काम करती हो यार ! अगर अपने लिए कुछ कर लिया तो क्या हो गया ! जस्ट चिल ! तुमने कुछ नहीं किया ! विक्की के मेसेजों का जवाब दो !"
पीहा उसके बातें सुनकर सोचने लगी क्या सचमुच मैंने कुछ गलत नहीं किया है! शोना ठीक ही तो कह रही है मुझे भी अपनी शारीरिक जरूरते पूरे करने का हक़ है ! इतना काम करती हूँ तो क्या अपनी जरूरतें भी ना पूरी करूँ ! उसे लगा कि उसने कुछ गलत नहीं किया !
फिर भी वो उससे पूछती है "यार लेकिन पराये लड़के से रिलेशन ठीक है क्या?" शोना बोली "सब मन के वहम हैं, अपना पराया कुछ नहीं होता ! अपना मन खुश है तो सब अपने हैं मन खुश नहीं तो सब पराये ! इसलिए मन को खुश रखो अपने ! तुम कौन सा विवेक को छोड़ रही हो ?"
पीहा बोली "उसे क्यों छोडूंगी भला !" शोना बोली "फिर, इतना क्यों सोचती हो ? ज्यादा मत सोचो और जो मन में आता है करो ! फिर आंख मरते हुए बोलती है...लेकिन प्रोटेक्शन इस्तेमाल किया करो ! इस तरह खुल कर ना किया करो ! सेफ नहीं होता !" पीहा उसकी बात सुनकर हंसने लगी ! अब वो एकदम रिलैक्स हो गयी थी ! उसके मन का बोझ भी उतर गया था और उसने सोचा कि आज वो विक्की के मेसेजेस के जवाब जरूर देगी !
उन दोनों ने खाना खाया और शाम को पीहा ने विक्की को मेसेज के जरिये बताया कि उसके मन पर उस दिन के सेक्स की वजह से बोझ सा हो गया था ! पर अब वो ठीक है और वो अगले दिन जिम आएगी एक्सरसाइज करने ! विक्की भी खुश हो गया था उसका मेसेज देख कर !
पीहा को उस रात चैन की नींद आयी ! विवेक ने भी देखा कि वो आज खुश है उसने पूछा बड़ी खुश हो तो पीहा बोली नहीं कुछ नहीं रिलैक्स सा फील कर रही हूँ ! विवेक बोला तुमने जिम जाना छोड़ा हुआ है सुबह से जाओ वैसे ही रिलैक्स रहोगी तो पीहा बोली हाँ कल से जरूर जाउंगी !
अब उसे कोई टेंशन नहीं थी वो बहुत खुश थी ! उसे जैसे नई ज़िन्दगी मिल गयी थी ! उसकी सोच बदल चुकी थी !
वो अब रेगुलरली विक्की के जिम में जाने लगी थी ! पर उसके बाद उनमे अभी कुछ खास नहीं हुआ था ! कभी कभी मौका पाकर दोनों का टच हो जाता पर बहुत ज्यादा नहीं ! वैसे भी उन दोनों को उसके बाद अकेले रहने का मौका ही नहीं मिला ! एक दिन विक्की पीहा के क्लिनिक आया और बोला उसे कुछ प्रॉब्लम है ! पीहा बोली क्या??
दोस्तों मुझे आपके कमैंट्स का इंतज़ार है ! प्लीज कमेंट कीजिये ताकि मुझे और लिखने का हौसला मिले ! थैंक्स a lot !
आप पढ़ रहे हैं
डॉ पीहा के बोल्ड और सेक्सी कारनामे
Romantizmदोस्तों! wattpad पर ये मेरी पहली कहानी है! ये एक ऐसी डॉक्टर की कहानी है जिसने शादी के कुछ समय तक बहुत ही शालीन और सादा जीवन जिया ! पर फिर जब उसके पति ने उसे संतुष्ट करना बंद कर दिया तो वो किस हद तक पहुँच गयी ये इस कहानी में बताया गया है ! मुझे आशा ह...
