ये मुलाकात एक बहाना है,
ये सिलसिला तो सदियों पुराना है ।
ये मुलाकात एक बहाना है।जिसे भूल गए हो तुम,
उसे फिर से दुहराना है।
ये मुलाकात एक बहाना है।तुम्हें तो अब याद नही,
तुमने क्या कसम खाये थे।
हमे फिर से वही कसम खाना है।
ये मुलाकात एक बहाना है।हम हर पल जिए थे ये सोचकर
कि कहीँ हमें फिर मिलजाना है।
ये मुलाकात एक बहाना है।हम अक्सर चल देते है उन राहों पर
जिसपर चलते जाना है।
ये मुलाकात एक बहाना है।