Yaad Nahi Karoge!

82 5 0
                                    

कभी खामोश होंगे तुम,कभी गुनगुनाओगे।
हुए जो तन्हा कभी, सामने मुझे तुम पाओगे।
कभी खामोश होंगे तुम,कभी गुनगुनाओगे।

हां, मैं नही होऊंगा अब,तेरी यादों में,पर
जब याद करोगे तुम किसी को,
हर याद में मुझे तुम पाओगे।
कभी खामोश होंगे तुम,कभी गुनगुनाओगे।

कहते हो तुम, कि भूल जाओगे,
याद नही करोगे तुम,मुझे सताओगे।पर
सहेली को आते देख ,तुम अब पीछे किसकी तस्वीर छुपाओगे।
कभी खामोश होंगे तुम,कभी गुनगुनाओगे।

रुखसत हो लिए यहाँ से पर, कहाँ जाओगे
जहाँ भी जाओगे,हर बार की तरह ,
लौटकर तुम मेरे पास आओगे ।
कभी खामोश होंगे तुम,कभी गुनगुनाओगे।

Shikaayat.... (In Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें