उन लफ़्ज़ों की बंदिशों से हटकर,
आज पहली बार तेरे इन नज़रों से गुफ्तगु हुई।
उन बातों के बीच आज एक नयी ही कहानी सुनाई पड़ी,
कुछ राज़ थे अंकहे जिनसे मैं आज तक अंजान थी,
तो कुछ सवाल जिनका जवाब शायद मै भी ढूँढ रही थी।आखिर क्या पता था मुझे
की जिस मुस्कुराहट के पीछे मै यूही फिदा थी,
उसने न जाने कितने आँसू पिये होंगे।
तेरे जिस बचपने पर मैने अपना दिल हारा था,
उस मासूमियत के पीछे कितने राज़ कैद होंगे।
जो मेरा हमदर्द केहलता था उसके खुद के दर्द ही अंजान होंगे।
हाँ, नहीं पता था मुझे, की जो मेरे दिल के टुक्रे समेटने मे जुटा है,
उसका खुद का दिल लाखों टुक्रो मे बांटा होगा।पर आज तेरे इन अंजान सवालों की पहेली मे
मैने अपने कुछ जवाबो से सामना कर लिया
आज इन नज़रों की गुफ्तगु के बीच रूह को रूह का नजराना भी मिल गया।
पर ये दिल्लों की दास्ताँ आज फिर लबो पर आते आते रुक गयी
और ये सफर फिर अपनी मंज़िल से मुकर गयी
पर फिर भी ये सफर जाने अंजाने ही सही मेरा सबसे खूबसूरत सफर बन गयीऔर बने भी क्यों ना आखिर मंज़िल से बेहतर तो सफर ही होते है न भले मंज़िल मिले या ना मिले मंज़िल के करीब पहुँचने का लम्हा ही खास होता है।
**•̩̩͙✩•̩̩͙*˚ ˚*•̩̩͙✩•̩̩͙*˚***•̩̩͙✩•̩̩͙*˚ ˚*•̩̩͙✩•̩̩͙*˚*
आप पढ़ रहे हैं
लफ़्ज़ों की साजिश
Poetryकुछ अंकही दस्तानो का खूबसूरत सफर।। ये दिलों की बातें है, दिल से पढ़ोगे तोह ही समझ आयगी! तो झांकिये पन्हो मे और बन जाइये हिस्सा इस खूबसूरत सफर का।