फ़िक्र किसे थी?

19 8 0
                                    

Topic:- Increasing number of suicides among the students. (Student's pov)


मेहनत के सुनाए गए थे किस्से,
कोशिश करो, जीत है हिस्से ।
झूठे थे किस्से, ख़बर किसे थी?
मैं मर भी जाऊँ, फ़िक्र किसे थी?

गिरी , गिरकर हरबार उठी,
कोशिश की थी चिंटी जैसी।
कुचली जाऊँगी, खबर किसे थी?
मैं मर भी जाऊँ, फ़िक्र किसे थी?

एक बार गिरी तो ताने मिले,
दूजे पे मिला अविश्वास ।
तिजी कोशिश पर जीत मिली,
पर मिली जीत भी हार जैसी ।
खुशी मनाऊं तो मनाऊं कैसी?

कुछ लोग हारे हिम्मत से,
कुछ माने हार मेहनत से ।
हार गए कुछ प्राणों को ।
हारूँगी ऐसे, ख़बर किसे थी?
मैं मर भी जाऊँ, फ़िक्र किसे थी?

                  →saniya❤️

Wandering mind❤️Where stories live. Discover now