करना होगा

33 10 2
                                    

नदियों से सागर बनना है तो,
हर पल आगे बढ़ना होगा।
अग्नि से सूरज बनना है तो,
पल - पल तुमको जलना होगा।

लम्बी है तेरी राह अभी,
निरंतर तुझको चलना होगा।
कनक की काँति पानी है तो,
कनक की भाँति तपना होगा।

गिरना, गिरकर उठ जाना,
यूँ  उठकर तुझे संभलना होगा।
हार नहीं कोई शब्द यहाँ,
यूँ  ज़िद को तुझमें पलना होगा।

बाधा हो फ़िर कोई यहाँ,
हर हाल में तुझको बढ़ना होगा।
समय की भाँति बनना है तो,
समय की भाँति चलना होगा।

---->saniya ❤️

Wandering mind❤️Where stories live. Discover now