बचपन की रात

12 1 0
                                    

कोई ला दो मुझे वो बचपन की रात।
घर का आंगन खुला आकाश,
छोटी खटिया लंबी रात,,
मां का पल्लू भींगा हाथ,
नर्म बिछौना गर्म एहसास..
कोई ला दो मुझे वो बचपन की रात।

झीनी चादर और चांद का दीदार,
तारों जड़े आसमां का अपना अंदाज़।
चंदा की कहानी सितारों का जाप,
सर को सहलाते वो पापा का हाथ।
कोई ला दो मुझे वो बचपन की रात।

निहारती आंखे वो अनंत आकाश,
खुद में समा ले वो खुले देखे ख्वाब,
टूटे तारों से मांगे मुराद ..
हम भी बन जाए कोई बड़े साहब,
कोई ला दो मुझे वो बचपन की रात।
घर का आंगन वो खुला आकाश..

मां का आंचल पापा का साथ,
कोई ला दो मुझे वो बचपन की रात

लेखिका तुलसी

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Dec 18, 2024 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

अनकहे लफ्ज़,,,,,,,जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें