22. मेरी पसंद

44 2 0
                                    

हमें पैदा नहीं होना था हमें लड़ना नहीं था हमें तो हेमकुंठ पर बैठ कर भक्ति करनी थी-लेकिन जब सतलुज के पानी से भाप उठी जब क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम की जुबान रुकी जब लड़को के पास देखा 'जेम्स बांड'तो मैं कह उठा, चल भाई संत संधू* नीचे धरती पर चलेंपापों का बोझ तो ...

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

हमें पैदा नहीं होना था
हमें लड़ना नहीं था
हमें तो हेमकुंठ पर बैठ कर भक्ति करनी थी-
लेकिन जब सतलुज के पानी से भाप उठी
जब क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम की जुबान रुकी
जब लड़को के पास देखा 'जेम्स बांड'
तो मैं कह उठा, चल भाई संत संधू*
नीचे धरती पर चलें
पापों का बोझ तो बढ़ता जाता हैं
और अब हम आए हैं
यह लो हमारा ज़फरनामा
हमारे हिस्से की कटार हमें दे दो
हमारा पेट हाज़िर है......।

(संत संधू* =पाश के कवि मित्र )
-पाश

♥╣[-_-]╠♥

Happy Reading.

धुंध(fiction) ©️जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें