13. भोर

67 2 1
                                    

【जीवन की हर प्रथम बातें अनमोल होती हैं । जैसे पहला प्यार, पहली सेलरी । ये मेरे जीवन की सृजित पहली कविता है जिसे मैंने करीब 20 साल पहले लिखा था । ये कविता मेरे लिए बेहद ख़ास है ।】

【जीवन की हर प्रथम बातें अनमोल होती हैं । जैसे पहला प्यार, पहली सेलरी । ये मेरे जीवन की सृजित पहली कविता है जिसे मैंने करीब 20 साल पहले लिखा था । ये कविता मेरे लिए बेहद ख़ास है ।】

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

शाम की ओझल, अस्मित किरण
सूरज की आतुर, निशा
मंद पवन के झोंकों ने
लहरों को दी नई दिशा

नया जगा दिन, उगी नई सुबह
आकाश रंगा नया, चहक उठे नीड़
मौसम की अंगड़ाई से, तितलियाँ मुसकाई
खुशबू की सौगात लिए, सुष्मित पवन बही

ओस सनी धुँए संग , कोहरे रहे हरे-
लो, डूब चली सुबह , सालने लगी टीस....
सीप में कैद , अस्तित्व मेरा अतल में
मोती बन बिखरे , सम्पूर्ण धरा के पटल में

नया आरम्भ दूँ खुदको
विराम से मैं टल जाऊँ
नई भोर की किरणों संग
क़दमताल मैं कर जाऊँ ।

***

धुंध(fiction) ©️जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें