Update 2

195 0 0
                                    

कच्चे टिकोरे और आम रस

bengali-teen-71.jpg

जैसा मैंने पहले ही कहा था मेरे उनको फल एकदम पसंद नहीं है लेकिन आम से तो या ऐसी चिढ , बल्कि फोबिया।

mango-dasheri-500x500.jpg

एकदम तगड़ा फोबिया। और वो भी एकदम बचपन से ,उनके मायेकवाली किसी ने बताया था की ,क्लास में एक बार टीचर ने सिखाने की कोशिश की , एम फॉर मैंगो , लेकिन वो बोले नहीं। लाख टीचर ने कोशिश की ,मुरगा बना दिया , ... लेकिन नहीं।

और जब वो खाना खा रहे हों तो ,अगर टेबल पर आम तो छोड़िये ,टिकोरे की चटनी भी आ जाय , तो एकदम अलप्फ ,मेज से उठ जाएंगे।

छूना तो छोड़िये नाम नहीं ले सकते।

और सब उनको चिढ़ाते थे।

मुझे बहुत बुरा लगता था , उनकी सब आदतों में से ये सबसे ज्यादा , आखिर आम खाने में क्या,...

bride-45a8573fe4514c5024ac69d8cd856faa.jpg

मैंने तो एक दिन सोचा सबके सामने वो ग़ालिब वाला जोक सुनाऊँ ,

की एक जगह ग़ालिब के कोई दोस्त बैठे थे ग़ालिब आम खा रहे थे , एक गधा आया और सूंघ कर चला गया , उस आदमी ने ग़ालिब का मज़ाक बनाने की कोशिश की , देखिये ग़ालिब साहेब , गधे भी आम नहीं खाते , ग़ालिब ने एक आम चूसते हुए , हंस के जवाब दिया नहीं ज़नाब , गधे ही आम नहीं खाते , ..

पर मैं जानती थी , ये तो एक दम तनतना के उठ के चल देंगे , और वो रात फिर , ..

और उसके बाद मेरी ननद के ,

Girls-Urfi-Javed-Latest-Photos-yuptamilan-20.jpg

उस गदहे वाली गली वाली के , जी वो जिस मोहल्ले में रहती थी , जिस गली में उसका पहला घर किसी धोबी का था और गली के बाहर गदहे बंधे रहते थे तो सब लोग उसे गदहे वाली गली कह के कई बार चिढ़ाते भी थे ,

और साथ में जेठानी के ताने

मुझे तो बहुत पसंद थे , दसहरी की तो मलिहाबाद में हम लोगो की एक खूब बड़ी सी बाग़ भी थी , ...

mango-grove-4.jpg

लंगड़ा , चौसा , मलदहिया , सब , लेकिन ये न ,

mango-langra-jpg.jpg

चलिए न खाएं , न खाएं ,

लेकिन इनकी मायकेवालियों ने जो इसकी एक टेर बना रखी थी ,

Joru ka Gulamजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें