बन जाऊँ क्या?

22 8 2
                                    

बारिश हो तुम?
तो, भींग जाऊँ क्या?

दरिया हो तुम?
तो, डूब जाऊँ क्या?

सुना है फूलों की खुशबू हो तुम,
मैं एक गुलाब बन जाऊँ क्या?

चमकता सितारा हो तुम?
तो, रौशनी बन जाऊँ क्या?

रातों को नींद नहीं आती तुम्हें?
एक ख़ूबसूरत ख़्वाब बन जाऊँ क्या?

सुना है काला रंग है पसंद तुम्हें,
अँधेरा बन जाऊँ क्या?

उदास हो तुम?
तेरे होठ बन मुस्कुराऊँ क्या?

अकेले क्यों बैठे हो?
मैं पास आ जाऊँ क्या?

क्या कहा? कोई साथी नहीं है?
तो, मैं ही बन जाऊँ क्या?🫠🤭

------->saniya❤️

Wandering mind❤️Where stories live. Discover now